फिल्म कलेक्शन: फ्लॉप हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर', 100 करोड़ से इंच भर दूर मोहनलाल की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान', 'छावा' का जलवा बरकरार

फ्लॉप हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर, 100 करोड़ से इंच भर दूर मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान, छावा का जलवा बरकरार
  • फ्लॉप हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'
  • 100 करोड़ से इंच भर दूर 'एल 2 एम्पुरान'
  • 'छावा' का जलवा बरकरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सारी फिल्में लगी हुई हैं। सलमान खान की 'सिकंदर' और मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' जैसी बड़ी फिल्में दर्शकों का भरोसा जीतने में नाकाम रही हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने तो जैसे दर्शकों की उम्मीदों पर पानी ही फेर दिया है। तो दूसरी ओर 'छावा' अपनी शानदार पारी को नए मुकाम तक ले जा रही है। एक हफ्ते में ही सलमान की फिल्म कलेक्शन में भारी गिरवाट देखी जा रही है। वहीं मलयालम फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' जल्द दी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। तो चलिए जानते हैं सोमवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहा-

बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही सलमान की फिल्म

ईद के मौके पर धूम मचाने की उम्मीद के साथ रिलीज हुई 'सिकंदर' अब अपनी रफ्तार को संभालने की जद्दोजहद में लगी है। सोमवार को फिल्म ने एक करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ इसका कुल कारोबार अब 104.25 करोड़ रुपये हो गया है। 200 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म से सलमान खान के फैंस को ब्लॉकबस्टर की आस थी, लेकिन 12वें दिन भी यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही। रविवार को चार करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई के बाद सोमवार को आई इस गिरावट ने फिल्म की मुश्किल खड़ी कर दी है।

100 करोड़ी क्लब की दहलीज पर 'एल 2 एम्पुरान'

मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' भी सोमवार को कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने एक करोड़ 56 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ इसका कुल कलेक्शन अब 99.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 27 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी और इसे लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह था। रविवार को तीन करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन करने के बाद सोमवार को इसमें मामूली गिरावट देखी गई। विदेशी बाजारों में फिल्म को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है।

'छावा' का जादू अब भी कायम

'छावा' बॉक्स ऑफिस अपनी अपना जादू कायम रखने पाने में कामयाब है। आठवें सोमवार को भी फिल्म ने 35 लाख रुपये की कमाई की, जो इस बात का सबूत है कि दर्शक इसे कितना प्यार दे रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 598.8 करोड़ रुपये हो गया है।

Created On :   8 April 2025 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story