अपकमिंग फिल्म: एक्शन, इमोशन और जज्बे से भरा है ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर रिलीज, इमरान हाशमी का दिखा एक्शन अवतार, जानिए कब होगी रिलीज

- ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर रिलीज
- इमरान हाशमी का दिखा एक्शन अवतार
- जानिए कब होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इमरान हाशमी ने 24 मार्च को अपने 46वें जन्मदिन के अवसर पर ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की, जो 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब एक्टर एक नई फिल्म का साथ वापसी कर रहे हैं। इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें दर्शकों को एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिल जाएगा। इसके अवाला ट्रेलर एक्शन, इमोशन और जज्बे से भरा हुआ है।
‘ग्राउंड ज़ीरो’ का ट्रेलर है दमदार
‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर काफी दमदार है। फिल्म में इमरान हाशमी रियल लाइफ के BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में इस बार एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन जबरदस्त, रॉ, कंट्रोल्ड और पूरी तरह कमांडिंग हैं। ट्रेलर में उनका एक डायलॉग साफ बता देता है कि अब कहानी किस मोड़ पर जाने वाली है “अब प्रहार होगा।” एक ऐसा सिपाही जो अब और बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि करारा जवाब देगा। ग्राउंड जीरो का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है इसमें कश्मीर के हालात को बड़े ही असरदार तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म स्टार कास्ट
तेजस देवस्कर के डायरेक्शन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, टैलिस्मन फिल्म्स, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Created On :   7 April 2025 7:17 PM IST