30 Years Of SRK: शाहरुख की वो 10 बेहतरीन फिल्में, जिसने उन्हें बनाया "किंग खान"
![Shah Rukh Khan completed 30years of industry Shah Rukh Khan completed 30years of industry](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/06/shah-rukh-khan-completed-30years-of-industry_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज हिंदी सिनेमा में अपने 30 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर शाहरुख ने ट्वीट कर अपने फैंस को धन्यवाद दिया है। अभिनेता ने लिखा, "काम कर रहा हूं और अभी देखा आपका ये ढेर सारा प्यार जो आप 30 साल से मुझ पर लुटा रहे हैं। अभी एहसास हुआ कि आपको इंटरटेन करने की कोशिश करते हुए मैंने अपनी आधे से ज़्यादा ज़िंदगी निकाल दी है। कल थोड़ा वक्त निकालकर आप लोगों से बात करूंगा। इस प्यार के लिए शुक्रिया। इसकी बहुत ज़रूरत थी।" बता दें कि, शाहरुख खान ने 1992 में दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म "दीवाना" से बॉलीवुड डेब्यू किया था। तो चलिए अब आपको रुबरु करवाते हैं शाहरुख की 10 बेहतरीन फिल्में, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का किंग खान
फिल्म- देवदास
शाहरुख खान की इस फिल्म को IMDB ने 7.6 रेटिंग दी है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में नजर आए थे।
फिल्म- बाजीगर
ये फिल्म 12 नवंबर 1993 को रिलीज हुई थी, जिसे IMDB ने 7.7 रेटिंग दी है।
फिल्म- कल हो न हो
ये फिल्म 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई, जिसे IMDB ने 7.9 रेटिंग दी है।
फिल्म- माइ नेम इज़ ख़ान
ये फिल्म 12 फरवरी 2010 को रिलीज हुई, जिसे IMDB ने 8 रेटिंग दी है।
फिल्म- चक दे इंडिया
ये फिल्म 10 अगस्त 2007 को रिलीज हुई, जिसे IMDB ने 8.2 रेटिंग दी है।
Created On :   25 Jun 2021 3:32 PM IST