Birthday: सतीश कौशिक है डॉयरेक्टर,प्रोड्यूसर और अभिनेता, 5 किरदारों से मिली पहचान

satish kaushik birthday know about his interesting facts
Birthday: सतीश कौशिक है डॉयरेक्टर,प्रोड्यूसर और अभिनेता, 5 किरदारों से मिली पहचान
Birthday: सतीश कौशिक है डॉयरेक्टर,प्रोड्यूसर और अभिनेता, 5 किरदारों से मिली पहचान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा में डॉयरेक्टर,प्रोड्यूसर और अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक आज 65 साल के हो गए है। हाल ही में सतीश और उनकी 8 साल की बेटी वंशिका कोविड से ठीक हुए है, जिसकी वजह से वो अपना जन्मदिन घर पर ही मनाएंगे। सतीश एक ऐसे परिवार से आते हैं,जिनका फिल्मों से कोई नाता नहीं हैं। अभिनेता का फिल्मी सफर आसान नहीं था। कभी इंडस्ट्री में एक छोटे से रोल के पीछे भागते तो कभी अपने वजन को लेकर शर्मिंदा होते, लेकिन कौशिक ने कभी हार नहीं मानी और 23 किलो वजन कम करके अपनी एक्टिंग से दुनिया को दिखा दिया कि मेहनत के बल पर सबकुछ संभव है। आज हम आपको बताएंगे सतीश कौशिक के वो 5 किरदार, जिसने दिलाई उन्हें इंडस्ट्री में पहचान

सतीश कौशिक से जुड़ी कुछ बातें

  • Birthday: सतीश कौशिक है हिंदी सिनेमा के डॉयरेक्टर,प्रोड्यूसर और अभिनेता
  • सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्‍द्रगढ़ में हुआ।  
  • सतीश ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली करोलबाग से और करोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
  • सतीश नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से 1978 में  पासआउट हैं।
  • 1979 को  सतीश अपने सपनों के साथ बॉम्बे आ गए।
  • सतीश ने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक फिल्म "मासूम" से की।
  • सतीश ने निर्देशन में डेब्यू किया फिल्म "रूप की रानी चोरो के राजा" से की।
  • सतीश की सबसे यादगार फिल्‍म मिस्टर इंडिया है, जिसमें उन्‍होंने कैलेंडर का किरदार निभाया।
  • सतीश को 2 बार बेस्ट कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है।
सतीश कौशिक के 5 मशहूर किरदार
 
  • फिल्म "साजन चले ससुराल" में सतीश कौशिक ने मुत्त स्वामी का किरदार निभाया था, जिसने दर्शको को साउथ इंडियन स्टाइल में खूब हंसाया। इस फिल्म में कौशिक गोविंदा के दोस्त के किरदार में नजर आए थे
  • 1997 में आई फिल्म "मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी" में सतीश कौशिक ने अक्षय कुमार के मामा का किरदार निभाया था।
  • डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म "हसीना मान जाएगी" में सतीश कौशिक ने कादर खान के पर्सनल असिस्टेंट का किरदार निभाया था।
  • 1987 में रिलीज हुई फिल्म "मिस्टर इंडिया" में सतीश कौशिक ने कैलेंडर नाम के कुक का किरदार निभाया था।
  • डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म "क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता" में कौशिक ने गोविंदा के दोस्त मोहन का किरदार निभाया था।
 

Created On :   13 April 2021 9:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story