मसाला फिल्मों के किंग हैं रोहित, हमेशा बनना चाहता था उनकी फिल्मों का हीरो- रणवीर सिंह
![Ranveer Singh Said Ive Always Wanted To Be Rohit Shettys Hero Ranveer Singh Said Ive Always Wanted To Be Rohit Shettys Hero](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/08/ranveer-singh-said-ive-always-wanted-to-be-rohit-shettys-hero_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। रणवीर सिंह पिछले साल रोहित शेट्टी के निर्देशक में बनीं फिल्म "सिम्बा" में नजर आए थे। उनका कहना है कि वह हमेशा से ही उनके हीरो बनना चाहते थे। रणवीर ने कहा कि रोहित एक्शन-एंटरटेनमेंट और मसाला शैली के किंग हैं। मैं हमेशा से ही उनका हीरो बनना चाहता था और जब मुझे यह मौका मिला तो मैंने खुद को इसमें उड़ेल दिया। हम दोनों ही अंदर से एंटरटेनर्स हैं- हमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना पसंद है।
फिल्म में रणवीर पुलिस अफसर संग्राम भालेराव के किरदार में थे। रणवीर के लिए यह किरदार उनके दिल में एक खास जगह रखती है।रणवीर ने कहा कि संग्राम भालेराव हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा, क्योंकि मुझे एक ऐसी फिल्म, एक ऐसी शैली में काम करने को मिला जो मेरा घर है। मुझ पर यकीन करने और इस पावर पैक्ड कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनाने के लिए मैं रोहित शेट्टी का शुक्रगुजार हूं।
बता दें सिम्बा ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, शनिवार को एंड पिक्चर्स पर इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होगा।
--आईएएनएस
Created On :   29 Aug 2019 9:21 AM IST