प्रोसेनजीत चटर्जी को युवा प्रतिभा बताने पर अनुभव सिन्हा हुए ट्रोल
![on social media Anubhav Sinha trolled for calling Prosenjit Chatterjee a young talent on social media Anubhav Sinha trolled for calling Prosenjit Chatterjee a young talent](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/01/on-social-media-anubhav-sinha-trolled-for-calling-prosenjit-chatterjee-a-young-talent_730X365.jpg)
(आईएएनएस)। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी को सोशल मीडिया पर नई युवा प्रतिभा बताने पर फिल्मकार अनुभव सिन्हा जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। 26वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आईएफएफ के लिए शहर में उपस्थित निर्देशक ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉलीवुड सुपरस्टार प्रोसेनजीत के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने अभिनेता को टैग करते हुए लिखा, केआईएफएफ पर एक नई युवा प्रतिभा संग भी मुलाकात हुई।
हालांकि इस कैप्शन के साथ उनके मजाकिया अंदाज में कहे गए लफ्जों को समझने में यूजर्स विफल रहे और सभी को लगा कि शायद अनुभव को प्रोसेनजीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वह बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं। एक ने लिखा, वह बांग्ला फिल्मों के अनिल कपूर हैं।एक यूजर ने आगे लिखा, वह नई युवा प्रतिभा नहीं हैं, वह इंडस्ट्री में 30 सालों से हैं। वह टॉलीवुड के लीजेंड हैं। इस पर चुटकी लेते हुए अनुभव ने जवाब दिया, जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
Created On :   10 Jan 2021 5:49 PM IST