कई फिल्मों में नजर आ चुके राहुल बोस का है स्पोर्ट्स से गहरा नाता, मिल चुके हैं कई मेडल
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्म "द परफेक्ट मर्डर" से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले एक्टर राहुल बोस आज अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 जुलाई को 1967 में बेंगलुरु में हुआ था। राहुल बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जो एक्टिंग के साथ साथ सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
फिल्मों की बात करें तो राहुल ने 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'मान गए मुगल ए आजम', 'झंकार बीट्स', 'कुछ लव जैसा', 'चमेली', 'शौर्या' और 'दिल धड़कने दो' में काम किया है। उन्होंने फिल्म 'पूर्णा: रेज हैज नो लिमिट' को डायरेक्ट भी किया था।
राहुल बोस को प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन ने 'द सुपरस्टार ऑफ इंडियन आर्ट हाउस सिनेमा' करार दिया था। उन्हें यह खिताब 'इंग्लिश', 'अगस्त' और 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' जैसी फिल्में करने की वजह से मिला था। इसके अलावा मैक्सिम ने राहुल बोस को 'द सीन पेन्न ऑफ ओरिएंटल सिनेमा' बताया था।
रग्बी के अलावा राहुल क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वे सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के अंडर में क्रिकेट खेल चुके हैं। इतना ही नहीं बॉक्सिंग की एक प्रतियोगिता के लिए उन्हें सिल्वर मेडल भी मिल चुका है। राहुल अक्सर स्टेडियम में क्रिकेट या कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आते हैं।
एक्टर राहुल बोस न केवल एक बहुत अच्छे एक्टर हैं बल्कि वे एक स्क्रिप्टराइटर, डायरेक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर होने के साथ राहुल बहुत अच्छे खिलाड़ी भी हैं। राहुल बोस एक रग्बी खिलाड़ी है। वे भारतीय रग्बी टीम का पहला ऐसा चेहरा हैं, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
Created On :   26 July 2019 9:10 AM GMT