इस प्रोड्यूसर ने संजय राउत पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, कंगना ने कहा- मैं सही साबित हुई

Kangana ranaut react when Marathi film producer said Sanjay Raut harassed
इस प्रोड्यूसर ने संजय राउत पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, कंगना ने कहा- मैं सही साबित हुई
इस प्रोड्यूसर ने संजय राउत पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, कंगना ने कहा- मैं सही साबित हुई

डिजिटल डेस्क,मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत पर मराठी फिल्म प्रोड्यूसर ने प्रताड़ना के आरोप लगाए है, जिसको लेकर कंगना रनौत का कहना हैं कि, वो सही साबित हुई है। दरअसल, मराठी फिल्म प्रोड्यूसर डॉक्टर स्वप्ना पाटकर का कहना हैं कि,संजय राउत पिछले 8 सालों से अपनी पार्टी के रुतबे और सिस्टम पर पकड़ का इस्तेमाल कर उन्हें गालियां दे रहे है। स्वप्ना के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि,मैं एक बार फिर सही साबित हुई हूं, मैं अपने शब्दों पर कभी पीछे नहीं हटती।

संजय राउत पर मराठी फिल्म निर्माता ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, कंगना रणौत  बोलीं- मैं फिर से सही साबित हुई - Entertainment News: Amar Ujala

देखिए, कंगना का ट्वीट

  • स्वप्ना के आरोपों के बाद कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मैं एक बार फिर सही साबित हुई हूं। पूरी दुनिया मेरे खिलाफ गैंग बना ले और मुझे अपनी लड़ाइयों के लिए गलत ठहराए, लेकिन मैं अपने शब्दों पर कभी पीछे नहीं हटती। 100% सक्सेस रेट, अंत में हमेशा मेरी जीत ही होती है। हा, हा, किसी को भी घमंड हो जाए यार।"
  • बता दें कि,कंगना ने भी साल 2020 में संजय राउत पर कई आरोप लगाए थे,जिसकी वजह से वो खुद को सही बता रहीं है। 

स्वप्ना ने क्या कहा 

  • स्वप्ना ने कहा है कि, संजय राउत पिछले 8 सालों से अपनी पार्टी के रुतबे और सिस्टम की आड़ में उन्हें गालियां दे रहे हैं।
  • साथ ही उनकी फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों को प्रताड़ित कर रहे हैं। 
  • स्वप्ना पाटकर ने इस पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
  • इस लेटर की कॉपी को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। 
  • इस पत्र में लिखा है कि, उन्हें सहानुभूति नहीं, बल्कि इंसाफ चाहिए। 
  • बता दें कि, साल 2015 में शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे के जीवन पर एक मराठी फिल्म बनी थी, जिसका नाम "बालकाडु" था। तब स्वप्ना ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।
  • काम की बात की जाएं तो, स्वप्ना पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं। "द रॉयल मराठी एंटरटेनमेंट" नाम की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा स्वप्ना मुंबई में "सैफरन 12" नाम का एक मल्टी क्यूनीन फैमिली रेस्टोरेंट भी चलाती हैं।

Created On :   7 April 2021 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story