शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने शुरु की ‘पिप्पा’ की शूटिंग, शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

Ishaan Khatter begins shooting for Pippa, shares the first poster of the film
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने शुरु की ‘पिप्पा’ की शूटिंग, शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर
पिप्पा फर्स्ट लुक शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने शुरु की ‘पिप्पा’ की शूटिंग, शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म‘पिप्पा’की शूटिंग शुरू कर दी है। शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने फिल्म ‘पिप्पा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी ईशान ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए दी और कैप्शन में लिखा, ‘‘यह बेहद खास होने वाला है।‘पिप्पा’की शूटिंग शुरू हो गई है, गॉडस्पीड।’’ ईशान की फिल्म के इस पोस्टर पर शाहिद कपूर ने कमेंट कर लिखा, ओहो बहुत अच्छा लग रहा है। यह फिल्म राजा मेनन के निर्देशन में बन रही है। रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म को मिलकर बना रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

इस फिल्म में ईशान के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। इन दोनों के अलावा फिल्म में प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान की भी अहम भूमिका हैं। फिल्म में प्रख्यात संगीतकार ए. आर रहमान फिल्म का संगीत देंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। ‘पिप्पा’1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की पुस्तक‘द बर्निंग चैफिस’के आधार पर बनाया जा रहा है। 45वीं घुड़सवार दस्ते में शामिल ब्रिगेडियर मेहता ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। बांग्लादेश को स्वतंत्र करने के लिए लड़ी गई इस लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिल्म में ईशान ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

(वार्ता)

 

Created On :   16 Sept 2021 11:51 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story