IFFI 2019: आइकॉन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित रंजनीकांत ने छुए अमिताभ के पैर
![Icon Of The Year Award, Rajinikanth Touches Amitabhs Feet Icon Of The Year Award, Rajinikanth Touches Amitabhs Feet](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/11/icon-of-the-year-award-rajinikanth-touches-amitabhs-feet_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। गोवा में बुधवार से शुरु हुए 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रंजनीकांत ने एक दूसरे को अपनी प्रेरणा बताया। दोनों हस्तियां दो बार मंच पर आईं। पहली बार, अभिताभ ने रजनीकांत को आइकॉन ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया। इस दौरान रजनीकांत ने अमिताभ के पैर छुए। अमिताभ अक्सर पैर छूने वालों को रोकते हैं, लेकिन रजनीकांत ने यह सब इतनी तेजी से किया कि अमिताभ उन्हें रोक नहीं पाए। इसके बाद, रजनीकांत ने अमिताभ को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया तो अमिताभ ने उन्हें गले लगा लिया। कहा- रजनीकांत के साथ मेरी नोकझोंक चलती रहती है। वे मुझे सलाह देते हैं, ये करो, ये मत करो। लेकिन, हम एक दूसरे की सलाह नहीं मानते।
इस अवॉर्ड शो में अमिताभ ने दर्शकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे सुख-दुख में मेरे फैंस हमेशा साथ रहे हैं और मैं हमेशा से ये कहता रहा हूं कि मैं आपके प्यार का कर्जदार हूं। मैं इस कर्ज को चुकाना भी नहीं चाहता और मैं इसे हमेशा अपने पास रखना चाहता हूं। बता दें इस अवॉर्ड में शो करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह तमाम हस्तियां शामिल हुईं थी।
Created On :   21 Nov 2019 10:08 AM IST