Death anniversary: श्रीदेवी का आखिरी पोस्ट, बेटी जान्हवी ने शेयर किया मां का लिखा नोट
![death anniversary The beautiful actress sridevi passed away on February 24, 2018 death anniversary The beautiful actress sridevi passed away on February 24, 2018](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/02/death-anniversary-the-beautiful-actress-sridevi-passed-away-on-february-24-20181_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हिन्दी सिनेमा में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी ने अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी के पैदा होने के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था, लेकिन 15 साल बाद 2012 में गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश‘ से एक्ट्रेस ने धमाकेदार कमबैक किया था। निधन के पहले श्रीदेवी ने परिवार संग शादी समारोह की एक आखिरी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।
फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश‘ को बनाने में 11 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस से कुल 78 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और सुपरहिट साबित हुई। श्रीदेवी के कमबैक के साथ ही उनकी नेट वर्थ में भी 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसके बाद साल 2017 में निर्देशक रवि उदयवर के फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी ने काम किया और ये फिल्म भी हिट रही। इसमें श्रीदेवी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था, जो अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचार का बदला लेती है। इस फिल्म ने अब तक कुल 64.91 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
बता दें कि, जाह्नवी और खुशी को अपनी मां के पुण्यतिथि से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी फैमिली हर साल की तरह इस साल भी चेन्नई वाले घर में पूजा करेंगे। इस साल बोनी कपूर और जाह्नवी के साथ खुशी कपूर भी इस पूजा में शामिल होने वाली है। बीते साल पढ़ाई की वजह से खुशी अपनी मां के लिए चेन्नई में होने वाली पूजा में शामिल नहीं हो पाई थी।
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने बताया था कि, उनकी मां श्रीदेवी हमेशा कहती थीं कि, दिवाली, न्यू इयर और बर्थडे पर हमेशा नए और ब्राइट कपड़े पहनने चाहिए। साल 2018 दुबई में श्रीदेवी होटल के बाथटब में मृत पायी गयी थी। श्रीदेवी अपने बाद 247 करोड़ की सम्पति छोड़ गई हैं, जो उनकी दोनों बेटियों के नाम पर है।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने शेयर किया मां का लिखा नोट
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने बुधवार को अपनी मां दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनके हाथ से लिखा गया एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया। जान्हवी द्वारा शेयर किए गए इस नोट में लिखा है, लव यू माय लब्बू। आप दुनिया की सबसे अच्छे बच्ची हैं। इस नोट को जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, मिस यू।
3 साल पहले 24 फरवरी को श्रीदेवी दुबई के एक होटल के बाथटब में मृत मिली थीं। 54 वर्षीय श्रीदेवी वहां एक परिजन की शादी में हिस्सा लेने गईं थीं। भक्ति फिल्म थुनिवन से 4 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत करने वाली श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में शानदार काम किया। उन्हें कला और सिनेमा में महान योगदान देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्म श्री से नवाजा गया था।
Created On :   24 Feb 2021 10:04 AM IST