PICS: दिशा ने शेयर की मालदीव में समुद्र किनारें की फोटो, 18 लाख से भी ज्यादा आए लाइक
![bollywood actress disha patani shares her latest beach picture from maldives bollywood actress disha patani shares her latest beach picture from maldives](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/01/bollywood-actress-disha-patani-shares-her-latest-beach-picture-from-maldives_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। जिसकी वजह से इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं। हाल ही में, उन्होनें मालदीव के बीच से एक तस्वीर साझा की हैं, जो की समुद्र किनारे की हैं। अब तक दिशा की इस पोस्ट को 18 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि, इस फोटो में अभिनेत्री पीले रंग के बिकिनी टॉप में समुद्र के किनारे पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं और अपनी कमर पर एक सफेद कपड़ा लपेट रखा हैं। पोस्ट को सूरज और नारियल के पेड़ के इमोटिकॉन्स के साथ कैप्शन दिया गया हैं। ये पहली बार नहीं हैं जब एक्ट्रेस की बिकिनी फोटों इतनी वायरल हुई हैं,इससे पहले भी दिशा बिकिनी फोटोज के मामले में टॉप पर रह चुकी हैं।
वर्कफ्रंट की बात की जाएं तो दिशा को आखिरी बार मोहित सूरी की 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल केमू और एली अवराम के साथ देखा गया था। वह अपनी अगली फिल्म 'एक विलेन 2' के लिए फिल्म निर्माता मोहित के साथ फिर से काम करने वाली हैं। साथ ही एक्ट्रेस, सुपरस्टार सलमान खान की 'राधे' और 'योर मोस्ट वांटेड भाई' का भी हिस्सा हैं।
Created On :   8 Jan 2021 12:20 PM IST