B'day: लंबी डेटिंग, शादी, तलाक... ऐसी रही मिस एशिया पैसिफिक दीया मिर्जा की जिंदगी
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा आज 38 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 9 दिसम्बर 1981 को हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने फिल्म "रहना है तेरे दिल में" से अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत की और इसी फिल्म से वे सदा के लिए लोगों के दिल में रह गईं। उनके मासूमियत भरे अंदाज को लोगों ने बहुत पसंद किया। वे सामाजिक कार्यों में बहुत एक्टिव है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें।
दीया ने अपने बॉलीवुड कॅरियर में अब तक दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, दम, परिणीता, फिर हेरा फेेरी, लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हिंदी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
दीया का बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी है। इसके अलावा वो सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती हैं। दीया नर्मदा बचाओ आंदोलन का हिस्सा रह चुकी हैं।
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 18 अक्टूबर साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा से शादी की। इसके पहले दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया।
मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में वो मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस एवॉन और मिस क्लोजअप स्माइल भी जीतीं। 18 साल की उम्र में दीया मिर्जा मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। इसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
जब दीया 16 साल की थी तो उन्होंने काम करना शुरु कर दिया था। वो एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। इस वजह से दीया ने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। इस दौरान वे सेकेंड रनर अप रहीं।
दीया की मां का नाम दीपा है और वे बंगाली हिंदू हैं, जबकि उनके पिता फैंक हैडरिच जर्मन हैं। दीया जब चार साल की थी तो उनके पिता का तलाक हो गया था। तलाक के बाद दीया की मां ने अहमद मिर्जा से शादी की। इस वजह से दीया ने अपने नाम के पीछे मिर्जा लिखना शुरु किया।
Created On :   8 Dec 2019 2:51 PM IST