आलिया भट्ट ने दी कोरोना को मात, कहा- नेगेटिव होना अच्छी बात है

By - Bhaskar Hindi |14 April 2021 11:42 PM
आलिया भट्ट ने दी कोरोना को मात, कहा- नेगेटिव होना अच्छी बात है
डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर शुरु हो चुकी है,जिसकी वजह से बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इसी दौरान हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पॉजिटिव हो गई थी और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था, लेकिन अब आलिया की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैं, जिसकी खुशी उन्होंने फैंस के साथ साझा करते हुए कहा कि, नेगेटिव होना अच्छी बात है।
देखिए, आलिया का पोस्ट
- आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा कि, "यह वो समय है जिसमें नेगेटिव होना अच्छी बात है।
- आलिया ने खुद को लगभग 14 दिन तक आइसोलेट किया था और वो सभी गाइडलाइन का अच्छी तरह से पालन कर रही थी।
- और इसके बाद उनका टेस्ट नेगेटिव आ गया है।
- बता दें कि, इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक कोरोना का प्रकोप कुछ ज्यादा ही है, जिसकी वजह से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आशुतोष राणा, अक्षय कुमार, गोविंदा जैसे कई सेलेब्स इस बीमारी की चपेट में आ चुके है।
- काम की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही आने वाली फिल्म "गंगूबाई काठियावाड़ी" में लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
- इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके साथ ही आलिया एसएस राजामोली की "RRR" और अयान मुखर्जी की फिल्म "ब्रह्मास्त्र" में दिखेंगी।
Created On : 15 April 2021 2:56 AM
Next Story