Controversy: दीपिका पर BJP नेता ने साधा निशाना, बोले- निर्भया की मां से मिलने क्यों नहीं गईं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। JNU हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कैंपस जाकर आंदोलनरत छात्रों को समर्थन देने के बाद बवाल मचा हुआ है। BJP के तमाम समर्थकों ने जहां दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताकर उनकी आने वाली फिल्म छपाक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, वहीं अब दिल्ली के एक वरिष्ठ BJP नेता ने निर्भया की मां से न मिलने पर उन पर निशाना साधा है।
•@ManojTiwariMP meets #Nirbhaya parents and •@deepikapadukone meets #JNUViolence perpetrators-Leftist -who violently dissuaded students to register, by locking server room and attacking hostel..hope good sense prevails!@RanveerOfficial कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी, यूँ कोई..... pic.twitter.com/hNqXMd6d8C
— Neelkant Bakshi (@neelkantbakshi) January 7, 2020
BJP की दिल्ली यूनिट के मीडिया मामलों के प्रभारी नीलकंठ बख्शी ने ट्वीट कर कहा, मनोज तिवारी निर्भया के मां-बाप से मिलते हैं और दीपिका पादुकोण JNU में हिंसा करने वाले उन वामपंथियों से मिलती हैं, जिन्होंने सर्वर रूम लॉक कर छात्रों को रजिस्ट्रेशन से रोकने के साथ हॉस्टल पर हमला किया। इसके बाद BJP नेता नीलकंठ बख्शी ने दीपिका के पति रणवीर सिंह, टैग कर लिखा, कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी, यूं ही कोई..।
बता दें कि बीते रविवार को JNU कैंपस में घुसे नकाबपोश लोगों ने हॉस्टल में तोड़फोड़ करने के साथ छात्रों पर हमला किया था। इसमें तीन दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए थे। इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी संगठनों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर चुकी है। JNU में हिंसा के विरोध में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कैंपस पहुंची थीं।
Created On :   8 Jan 2020 7:30 PM GMT