B'DAY SPL: डांस के गुरू का हैप्पी बर्थडे, जानें प्रभुदेवा के जीवन से जुड़ी खास बातें
![birthday special prabhudeva dancer prabhudeva choreographer prabhudeva dance choreographer prabhudeva prabhudeva birthday birthday special prabhudeva dancer prabhudeva choreographer prabhudeva dance choreographer prabhudeva prabhudeva birthday](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/birthday-special-prabhudeva-dancer-prabhudeva-choreographer-prabhudeva-dance-choreographer-prabhudeva-prabhudeva-birthday_730X365.jpeg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रभुदेवा का नाम सुनते ही डांस के मूव्स याद आ जाते हैं। ये वो नाम है, जिसने डांस को एक नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। प्रभुदेवा डांस कोरियोग्राफर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता भी हैं। उन्होंने मुख्य रूप से तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम किया है। 25 साल के लंबे करियर में, उन्होंने नृत्य शैलियों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया है। प्रभुदेवा आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/93.jpg)
9. उन्होंने तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषाओं में कई फिल्में की। उन्होंने पोकिरी (2007), वांटेड (2009), राउडी राठौर (2012) और सिंह इज ब्लिंग (2015) जैसी फिल्मों में बेहतरीन सफलता पाई।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/9.jpeg)
9. 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में प्रभुदेवा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्होंने कई सफल फिल्में की और इन फिल्मों ने अच्छी कमाई भी की। इन फिल्मों में कधलान (1994), मिनसारा कनवु (1997) और वीआईपी (1997) शामिल है।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/83.jpg)
8. बेहतरीन डांस के लिए उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। कला में उनके योगदान के लिए उन्हें 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/61.jpg)
6. प्रभुदेवा की पत्नी लता को जब इन दोनों के रिलेशन के बारे में पता चला तो वो काफी नाराज हुईं और साल 2010 में फैमिली कोर्ट में याचिका दायर कर दी। उन्होंने प्रभुदेवा के ऊपर नयनतारा से दूर रहने के लिए दबाव भी बनाना शुरू कर दिया।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/53.jpg)
5. नयनतारा प्रभुदेवा को बहुत प्यार करती थीं, प्रभुदेवा के लिए उन्होंने अपना ईसाई धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया था। बताया जाता है कि प्रभुदेवा और नयनतारा काफी दिनों तक लिव इन में भी थे।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/44.jpg)
4. प्रभुदेवा की निजी जिन्दगी काफी विवादों से भरी हुई है। दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा की शादी टूट गई थी।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/33.jpg)
3. प्रभु ने सिंगापुर में एक डांस स्कूल भी खोल रखा है। इसके अलावा प्रभुदेवा ने शोभना और एआर रहमान के साथ मिलकर ‘एम जे एंड फ्रैंड्स’ डांसिंग ग्रुप के लिए जर्मनी के एक कंसर्ट में परफॉर्म किया था।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/26.jpg)
2. डांस में प्रभुदेवा का मुकाबला किसी से भी नहीं किया जा सकता है, यही वजह है कि उन्हें इंडियन माइकल जैक्सन कहा जाता है।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/16.jpg)
1. प्रभु देवा का जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर, कर्नाटक में हुआ था। उनके पिता दक्षिण भारतीय फिल्मों के कोरियोग्राफर रहे हैं और देवा अपने पिता से प्ररित होकर धर्मराज और उडुपी लक्ष्मीनारायणन के साथ-साथ पश्चिमी शैलियों से भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूपों को सीखा।
Created On :   2 April 2020 9:49 PM IST