B'day: पढ़ाई में होशियार थे सुशांत... ऐसे किया बॉलीवुड का रुख, अब बने सबसे बड़े 'छिछोरे'
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलिविजन की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें।
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के दौरान सुशांत अपना दिल को-स्टार अंकिता लोखंडे को दे बैठे। दोनों लंबे वक्त तक रिलेशन में रहे। सुशांत ने रिएलिटी शो के दौरान अंकिता को प्रपोज किया था, लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए। सुशांत के ब्रेकअप के बाद उनका नाम कृति सैनन, सारा अली खान से जुड़ा। फिलहाल वे ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं।
इस सीरियल के दौरान सुशांत को 'काय पो छे' मिली। यहां से शुरु हुआ उनका फिल्मी कॅरियर। इसमें सुशांत के काम की काफी तारीफ हुई और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नॉमिनेशन मिला। इसके बाद 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' और 'पीके' जैसी फिल्मों में सुशांत नजर आए। साल 2016 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाकर सुशांत बॉलीवुड पर छा गए। कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की।
थियेटर के बाद साल 2008 में सुशांत को टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें पहचान सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मिली। यह वह सीरियल था, जिसके चलते सुशांत की किस्मत पलट गई। इस सीरियल में उनके काम को काफी सराहा गया।
इसके बाद सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में एडमिशन लिया। इस दौरान उन्हें लगा कि पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा सीखना चाहिए। इसके बाद उन्होंने श्यामक डावर की क्लास जॉइन कर ली। इस दौरान उन्होंने देश-विदेश में कई शोज किए। ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशांत को ऐश्वर्या राय के साथ जूनियर डांसर के तौर पर डांस करने का मौका मिला। श्यामक डाबर ने सुशांत की तारीफ की जिसके बाद उन्होंने बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप को जॉइन कर लिया।
सुशांत के पिता सरकारी नौकरी में थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई पटना के कार्मेल स्कूल से हुई थी। साल 2000 में अपने पिता के ट्रांसफर की वजह से सुशांत परिवार के साथ दिल्ली आ गए। यहां आने के दो साल बाद सुशांत की मां का निधन हो गया। सुशांत पढ़ाई में बहुत होशियार थे। जब वे 11वीं में थे तो उन्होंने फिजिक्स ओलिंपियाड का एग्जाम दिया था और गोल्ड मेडल जीता। साल 2003 में उन्होंने एआईईई का एग्जाम दिया जिसमें पूरे भारत में उन्होंने सातवीं रैंक हासिल की।
Created On :   21 Jan 2020 2:48 AM GMT