Selfie: बिग बी ने शेयर किया सेल्फी का हिंदी मतलब, पढ़कर सोच में डूब जाएंगे आप

Actor Amitabh Bachchan Shared Hindi Meaning Of Selfie
Selfie: बिग बी ने शेयर किया सेल्फी का हिंदी मतलब, पढ़कर सोच में डूब जाएंगे आप
Selfie: बिग बी ने शेयर किया सेल्फी का हिंदी मतलब, पढ़कर सोच में डूब जाएंगे आप

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं। वे कई बार अपने अजीबो गरीब पोस्ट के चलते सुर्खियों में भी आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। अमिताभ एक बार फिर अपनी पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं। 

दरअसल, बिग बी ने ट्व‍िटर पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की। साथ ही इस सेल्फी के साथ बिग बी ने इसका हिंदी मतलब भी बताया। बिग बी ने "सेल्फी" का हिंदी ट्रांसलेशन बताते हुए लिखा- व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र....व द य स ह उ स च...वदय सह उसच। उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। 

अमिताभ के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद एक तरफ यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कह रहे हैं कि इसका अग्रेंजी मतलब ही ज्यादा आसन है। कम से कम उसे एक बार में आसानी से पढ़ा जा सकता है।

हाल ही में फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित हुए एक्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ इस समय एक साथ कई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। चेहरे, झुंड और ब्रहमास्त्र और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल है। 

Created On :   3 Jan 2020 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story