गोवा आना मतलब घर आने जैसे: अमिताभ बच्चन

गोवा आना मतलब घर आने जैसे: अमिताभ बच्चन

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 50वें संस्करण के इंडियन पैनोरमा सेक्शन का गुरुवार को उद्घाटन करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि गोवा आना घर आने जैसा है। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि गोवा आना हमेशा से ही घर आने जैसा रहा है। मेरी पहली फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी और तब से इस शानदार जगह में काम करने का मुझे कई अवसर मिला है।

बता दें, इस फेस्टिवल के प्रोग्रामिंग के एक हिस्से के रूप में अमिताभ की फिल्में दिखाई जाएंगी। बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की शूटिंग 1969 में गोवा में हुई थी, जिसमें उनका किरदार सात सत्याग्रहियों में से एक का था, जो गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए संघर्षरत था।

आईएफएफआई में इंडियन पैनोरमा सेक्शन के एक हिस्से के रूप में 26 फीचर और 15 नॉन-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म पा, शोले, दीवार, ब्लैक, पीकू और बदला भी शामिल हैं।

Created On :   22 Nov 2019 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story