PM Modi Wishes IIFA: आईफा के पूरे हुए 25 साल, पीएम मोदी ने दी बधाई, भारतीय सिनेमा में दिए योगदान को सराहा

- इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी ने पूरे किए 25 साल
- जयपुर में 8 और 9 मार्च को हुआ भव्य समारोह
- पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती 8 और 9 मार्च को इसकी सिल्वर जुबली मनाई गई। इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल सजाई। आईफा के 25 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
आईफा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी का भेजा लेटर शेयर किया है। इस लेटर में लिखा है - 'मुझे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी (IIFA) अवॉर्ड्स के 25वें सीजन के बारे में जानकर खुशी हुई। ये ढाई दशक का सफर उन सभी लोगों की, मेकर्स, डायरेक्टर, कलाकार, संगीतकार, तकनीशियन और दूसरे प्रोफेशनल और सबसे महत्वपूर्ण बात, दुनिया भर के दर्शकों की कमिटमेंट को दिखाता है जिन्होंने IIFA को ग्लोबल बनाने में योगदान दिया है।'
पीएम ने लेटर में आगे लिखा, 'सिनेमा भारत के सबसे पावरफुल कहानी कहने के माध्यमों में से एक है, जो दुनिया को हमारी समृद्ध विरासत, विविध संस्कृति और डेवलप होते सामाजिक परिदृश्य की झलक पेश करता है। अपनी भव्यता, गहराई और क्रिएटिव चमक के जरिए भारतीय सिनेमा ने वर्ल्डवाइड दर्शकों को आकर्षित किया है, जो भारत की समृद्ध कहानी कहने की परंपराओं का जरिए बन गया है और संस्कृतियों के बीच एक सेतु का काम कर रहा है।'
लेटर में आगे लिखा है, 'IIFA अवार्ड्स जैसे प्लेटफॉर्म ये सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह के सिनेमाई टैलेंट का जश्न मनाया जाए और उसका हौसला बढ़ाया जाए। IIFA ने इंडस्ट्री में युवा और टैलेंट को बढ़ाने में भी भूमिका निभाई है। एक ऐसा मंच प्रदान करके जहां नए कलाकार, फिल्म निर्माता और तकनीशियन एक्सपीरियंल ग्लोबल प्रोफेशनल के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं, IIFA ने अगली पीढ़ी के कलाकारों को बेस्ट से सीखने के साथ-साथ उनके साथ जुड़ने के लिए हौसला बढ़ाया है। IIFA अवार्ड्स का ये 25वां साल एक बड़ी सफलता हो। ये अगले 25 सालों के डेवलपमेंट और अचीवमेंट के लिए इंस्पिरेशन बने।'
Created On :   15 March 2025 10:38 PM IST