Chhaava Box Office Collection: ओपनिंग डे पर जमकर दहाड़ा 'छावा', कमाई के रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, देखें लिस्ट

ओपनिंग डे पर जमकर दहाड़ा छावा, कमाई के रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, देखें लिस्ट
  • वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई फिल्म छावा
  • विकी कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी
  • पहले दिन की 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। वीर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड मच अवेटेड फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अपनी रिलीज के पहले दिन विक्की कौशल की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में कौन-कौन सी फिल्मों को पछाड़ा है और कौन-कौन से नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

इससे पहले अल्लू-अर्जुन की पुष्पा 2 ही ऐसी फिल्म थी जो हर दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही थी। लगता है अब विक्की कौशल की फिल्म भी उसी रास्ते पर चल रही है।

बनाए ये कीर्तिमान

इस साल रिलीज हुई सभी बड़ी हिंदी और साउथ की फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड छावा ने तोड़ दिया है। फिल्म ने अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये के ऊपर का कलेक्शन किया है। सैक्निल्क द्वारा जारी इस डेटा में अभी बदलाव हो सकता है। छावा ने जिन फिल्मों को पछाड़ा है वो हैं -

  • विदामुयार्ची (26 करोड़),
  • स्काई फोर्स (12.25 करोड़),
  • इमरजेंसी (2.5 करोड़),
  • आजाद (1.5 करोड़),
  • देवा (5.5 करोड़),
  • लवयापा (1.25 करोड़),
  • बैडऐस रविकुमार (2.75 करोड़),
  • थंडेल (11.5 करोड़)

विक्की कौशल ने अपनी ही सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

छावा विकी कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। अभी तक एक्टर की बैड न्यूज फिल्म ही सबसे बड़ी ओपनर थी। जिसने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद सैम बहादुर थी जिसने 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। देखिए पूरी सूची -

  • बैड न्यूज- 8.6 करोड़ रुपये
  • सैम बहादुर- 5.75 करोड़ रुपये
  • द ग्रेट इंडियन फैमिली - 1 करोड़ रुपये
  • जरा हटके जरा बचके- 5.49 करोड़
  • भूत- 5.10 करोड़
  • उरी द सर्जिकल स्ट्राइक- 8.20 करोड़

इसके अलावा फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया है। छावा के 7 लाख 76 हजार से ज्यादा टिकटें पहले ही बिक गई थीं। इसने भूल भुलैया, सिंघम 3 और फाइटर जैसी मूवी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही विकी कौशल की यह फिल्म वैलेंटाइन डे पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रणबीर सिंह की गली बॉय के पास था। जिसने वैलेंटाइन के मौके पर 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे।

Created On :   15 Feb 2025 1:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story