लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, तामिलनाडु के 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान
- बीजेपी की तीसरी सूची जारी
- 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान
- तीन लिस्ट में अब तक 276 उम्मीदवारों का हो चुका ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में तामिलनाडू के 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। जिसमें तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलिसाई सौंदर्यराजन और एल मुरुगन जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
बता दें कि तामिलनाडू में बीजेपी ने कई क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है। जिसके मुताबिक राज्य की 39 सीटों में से 10 सीटें पीएमके को, टीटीवी दिनाकरण की एएमएमके को 2 और पुथिया नीधि काची और टीएमएम के को 1-1 सीट दी गई हैं। वहीं इंधिया जननायगा काची, तमिल मनीला कांग्रेस और ओ पनीरसेल्वम पार्टी को सीटें आवंटित होना बाकी है।
कौन किस सीट से बना उम्मीदवार?
बीजेपी ने राज्य की चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से तमिलिसाई सौंदर्यराजन को, चेन्नई सेंट्रल से पी सेल्वम को, वेल्लोर से ए.सी. शनमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हा, नीलगिरी से एल. मुरुगन, कोयंबटूर से के. अन्नामलाई, परंबालूर से टी.आर. पारीवेंदर, तूतुकुड़ी से एन. नागेंद्रन और कन्याकुमारी से राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि बीजेपी ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी की थी। 195 उम्मीदवारों की इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम शामिल थे। इसके बाद बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची 11 दिन बाद यानी 13 मार्च को जारी की थी। 72 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर का नाम शामिल था।
Created On :   21 March 2024 1:09 PM GMT