MINI पैडी हॉपकिर्क एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कितनी है खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में MINI 3-डोर हैचबैक कार का Paddy Hopkirk Edition (पैडी हॉपकिर्क एडिशन) लॉन्च कर दिया है। यह कार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर उपलब्ध होगी। खास बात यह कि इस कार की सिर्फ 15 यूनिट्स उपलब्ध हैं।
MINI पैडी हॉपकिर्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 41,70,000 रुपए रखी गई है। इस कार को सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट shop.mini.in पर बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी खासियत...
Tata Tiago का CNG वेरिएंट भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
ये हैं कार की खूबियां
लिमिटेड एडिशन में चिली रेड एक्सटीरियर कलर के साथ ऐस्पन व्हाइट रूफ, ब्लैक मिरर कैप्स, 16 इंच लाइट अलॉय व्हील्स विक्टरी स्पोक इन ब्लैक और पियानो ब्लैक में एक्सटर्नल एलिमेंट्स (बोनट स्कूप, डोर हैंडल्स, फ्यूल फिलर कैप, वेस्टलाइन फिनिशर, मिनी एम्ब्लेम फ्रंट और रियर, किडनी ग्रिल स्ट्रट) जैसे फीचर दिए गए हैं।
हॉपकिर्क एडिशन में दोनों तरफ व्हाइट में आइकॉनिक No. 37 स्टिकर और साइड स्कटल्स के साथ ही की कैप पर No. 37 बैजिंग दी गई है। पैडी हॉपकिर्क सिग्नेचर इल्युमिनेटेड डोर सिल्सए C-पिलर्स और कॉकपिट फेसिया पर एक मैट ब्लैक रियर स्टिकर के साथ दिए गए हैं। MINI पैडी हॉपकिर्क एडिशन में पैनोरमा ग्लास रूफ, कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और जॉन कूपर वक्र्स स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग व्हील दी गई है।
Tata Safari नए अवतार में जल्द होगी लॉन्च
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के तौर पर इस कार में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट इंडिकेटर दिए गए हैं।
इंजन
इस कार में MINI कूपर S 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 192 hp/141 kW का पीक आउटपुट और 280 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।
स्टैंडर्ड MID मोड के अलावा, इस कार में SPORT मोड एक्टिव और GREEN मोड दिया गया है। इस कार की टॉप स्पीड 235 km/hr तक है। वहीं यह कार सिर्फ 6.7 सेकंड में 100 km/hr की रफ्तार पकड़ लेती है।
Created On :   9 Jan 2021 4:17 PM IST