Bajaj Pulsar NS 125 भारत में अगले महीने हो सकती है लाॅन्च, जानें खूबियां
- Pulsar सीरीज में अब तक की सबसे सस्ती बाइक होगी पल्सर 125
- कंपनी ने कहा अगस्त माह में भारत में नई बाइक होगी लाॅन्च
- भारत में Pulsar 125 की कीमत 60 हजार रुपए हो सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto की सबसे ज्यादा पाॅपुलर बाइक Pulsar युवाओं को काफी पसंद आती है। इस बाइक ने अपने अलग- अलग पावरफुल वर्जन में युवाओं का दिल जीता है। Pulsar सीरीज की दीवानगी को देखते हुए अब कंपनी इस सीरीज की सबसे सस्ती बाइक लाॅन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार Bajaj जल्द ही Pulsar NS 125 को पेश करेगी। बात करें कीमत की तो भारत में Pulsar NS 125 की कीमत 60 हजार रुपए के आसपास रहने की संभावना है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे अगले महीने यानी अगस्त में भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Pulsar NS 125 को पिछले साल पोलैंड में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे कोलम्बिया समेत कई अन्य देशों के बाजार में उतारा गया है।
Bajaj बयान
वहीं हाल ही में Bajaj ने भी अपने बयान में कहा था कि कंपनी अगस्त में अपनी नई 125 CC बाइक लाॅन्च करेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि ये नई बाइक Pulsar NS 125 हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यहां यह बात जानना जरुरी है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद Pulsar 135 LS को बंद कर दिया है, ऐसे में कंपनी के पास 150 CC से नीचे सेगमेंट में Pulsar सीरीज की कोई बाइक नहीं है, नई 125 CC बाइक भारत में Pulsar 135 LS को रिप्लेस करेगी।
इंजन
Bajaj Pulsar NS 125 में DTS-i 124.4cc इंजन दिया गया है। जो कि सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, Air-cooled, 4-वाल्व से लैस है। यह इंजन 8,500 rpm पर 12hp पावर और 6,000 rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
सुरक्षा
इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में सीबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक है। Pulsar NS 125 का वजन 126.5 किलोग्राम और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। वहीं इसका वीलबेस 1,325 mm है।
Created On :   6 July 2019 3:32 PM IST