2019 Bajaj Dominar 400 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने दो माह पहले ही 2019 Dominar 400 को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती कर दी है। बता दें कि दमदार इंजन और आकर्षक लुक के साथ आने वाली इस बाइक को 1.74 लाख रुपए की कीमत में पेश किया गया था। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अब इस बाइक की कीमत 1.70 लाख रुपए एक्सशोरूम है।
पहली बार हुई कटौती
Bajaj Dominar को कई सारे बदलाव के साथ पेश किया गया था। वहीं यह इस बाइक की कीमत में यह पहली कटौती है। हालांकि इस बाइक की कीमत में कटौती क्यों की गई है? इस बारे में फिलहाल कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक के कुल 10,000 यूनिट्स की बिक्री की थी। यहां बता दें कि कंपनी इस बाइक को विदेशों में भी एक्सपोर्ट करती है।
इंजन
नई Dominar में दमदार 373.2cc लिक्विड कूल, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। 2019 Dominar में पहले के मुकाबले नई बाइक में पावर आउटपुट पहले से ज्यादा 8,650rpm पर 40PS दिया गया है जो पुराने मॉडल से 5PS ज्यादा है। कंपनी ने इस इंप्रूवमेंट के लिए DOHC सेटअप का उपयोग किया है जबकि पुराने मॉडल में SOHC सेटअप का इस्तेमाल किया गया था। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा नई डोमिनार में एग्जॉस्ट मफलर का भी प्रयोग किया गया है।
Created On :   3 May 2019 4:10 PM IST