विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : ग्रीको रोमन में भारत की खराब शुरुआत

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : ग्रीको रोमन में भारत की खराब शुरुआत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-14 10:30 GMT
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : ग्रीको रोमन में भारत की खराब शुरुआत

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान), 14 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। शनिवार को चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत को ग्रीको-रोमन में चार मुकाबले खेलने थे लेकिन चारों में भारत को हार मिली।

हरप्रीत सिंह (82 किलोग्राम भारवर्ग), सागर (63 किलोग्राम भारवर्ग), मनजीत (55 किलोग्राम भारवर्ग) अपने-अपने मुकाबलों में एक भी अंक हासिल नहीं कर सके।

72 किलोग्राम भारवर्ग में योगेश ही अमेरिका के रेमंड एंथोनी बंकर के सामने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखा सके लेकिन 5-6 से हार गए।

एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले हरप्रीत को चेक गणराज्य के पेट्रा नोवाक ने 7-0 से हराया। मनजीत को विश्व चैम्पियन अजिजली ने तकनीकी दक्षता से मात दी।

सागर का मुकाबला ए. केबिसपायेव से था लेकिन भारतीय पहलवान एक भी अंक नहीं ले पाए और 0-9 से हार गए।

भारतीय पहलवान बेशक रजत और स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं लेकिन रेपचेज के माध्यम से वह कांस्य पदक की होड़ में हैं।

Similar News