टी-20 वर्ल्ड कप 2024: दूसरे सेमीफाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर पहुंची भारत, 13वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह
- इंग्लैंड को हराकर फाइनल मैच में भारत ने बनाई जगह
- ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक फाइनल खेलने वाले रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंची भारत
- टूर्नामेंट में 13वीं बार फाइनल में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है। अमेरीका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत ने फाइनल में पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा बार आईसीसी फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आपको बता दें, टीम इंडिया ने 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। इससे पहले साल 2007 में आईसीसी के इस फॉर्मेट में भारत ने खिताब जीता था। इसके बाद अब जाकर टीम के ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होता नजर आ रहा है।
इसके बाद साल 2014 और 2024 में भारत ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। साल 2014 के फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था। इस मैच में श्रीलंका के हाथों भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा था। गौरतलब है कि, भारतीय टीम वनडे विश्व कप के 4 फाइनल मैच (1983,2003,2011,2023) खेल चुकी है। जिसमें से भारत ने साल1983 और 2011 का खिताब जीता था।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो इस फॉर्मेट में भारत दो बार फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। हालांकि, दोनों ही बार भारत के हाथों से ट्रॉफी फिसल चुकी हैं। जबकि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चार बार (2000, 2002, 2013, 2017) फाइनल खेल चुकी है। जिसमें से 2002 और 2013 में टीम ने जीत हासिल की थी।
कंगारूओं का आईसीसी करियर
आईसीसी के 50 ओवर फॉर्मेट की सबसे सफल टीम कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट के कुल 13 फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार (1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023) वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना चुकी है। जबकि, कंगारूओ ने 6 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023) बाजी मारी थी। वहीं टी-20 विश्व कप में टीम महज दो बार (2010, 2021) ही फाइनल में क्वालीफाई कर पाई है। 2010 में टीम रनरअप रही थी और 2014 में उन्होंने खिताब अपने नाम किया था। बात की जाए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की तो टीम ने 2023 में ट्रॉफी जीती थी, साथ ही उन्होंने दो बार (2006 और 2009) चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम किया है।
भारतीय गेंदबाजों ने उड़ाए इंग्लैंड के छक्के
टी-20 विश्व कप के सुपर 8 मैच के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकटों के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा (57) और सुर्यकुमार यादव (47) की शानदार पारी की बदौलत टीम इतना बड़ा स्कोर हासिल कर पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के सामने अंग्रजों की हालत खराब हो गई थी। जिसके चलते इंग्लैंड स्कोर का पीछा करते हुए महज 103 रनों पर सिमट गई।