मुजफ्फरनगर : लापता किसान का शव हिंडन नदी में मिला, ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

  • चरथावल थाना अंतर्गत आने वाले गांव की घटना
  • 40 वर्षीय किसान भूपेन्द्र का शव हिंडन नदी से बरामद
  • गुस्साए ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-07 08:44 GMT

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना अंतर्गत में लापता एक किसान का शव पुलिस ने रविवार को हिंडन नदी से बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक शनिवार से लापता 40 वर्षीय किसान भूपेन्द्र का शव रविवार को चरथावल थाना अंतर्गत के न्यामू गांव के पास हिंडन नदी में मिला। सर्किल ऑफिसर (सीओ) विनय गौतम ने सोमवार को बताया कि चरथावल थाना अंतर्गत गांव कसौली निवासी 40 वर्षीय किसान भूपेन्द्र का शव रविवार को न्यामू गांव के पास हिंडन नदी से बरामद किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

इस बीच ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान के शव को सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर कुशलवीर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसान ने बाढ़ में बर्बाद हुई फसल के कारण आत्महत्या की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News