ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, बिल्डिंग ढही, हादसे में 14 घायल, तीन लोगों की हुई मौत, 11 लोग घायल
- जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका
- ढह गई बिल्डिंग
- कर्मचारियों के दबे होने की आशंका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ है। जिसमें 14 कर्मचारी घायल हुए हैं जिसमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और तीन की मौत हो गई है। जिनकी मौत हुई है उनमें चंदन, श्याम ठाकुर, रणधीर शामिल हैं। बम विस्फोट होने के बाद एक कर्मचारी गायब हो गया था जिसका शव मिल गया है। ये घटना फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नं 200 में हुई है। ये घटना तब घटी जब बम का बॉयल्ड आउट प्रोसेस किया जा रहा था। उस समय ही इस एरियल बम में अचानक से विस्फोट हो गया। धमाका इतना ज्यादा तेज था कि पूरी की पूरी बिल्डिंग ही ढह गई। इसके बाद रेस्क्यू टीम अब भी लोगों को मलबे से ढूंढने में लगी हुई है।
मलबे में फंसे लोगों को अब भी किया जा रहा है रेस्क्यू, ब्लास्ट में गायब हुए कर्मचारी का मिला शव, गंभीरों का महाकौशल हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 22, 2024
.
.#BreakingNews #MadhyaPradeshNews #jabalpur #factory #OrdnanceFactory @DBhaskarHindi https://t.co/YdfPyfo8ra pic.twitter.com/X6A3Bikgbn
ब्लास्ट में हुआ था एक कर्मचारी गायब, जिसका शव मिल गया है।
#OrdnanceFactoryBlast: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके में 14 लोग घायल जिसमें से तीन की मौत और एक गायब, बाकी के लोगों का चल रहा इलाज
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 22, 2024
.
.#BreakingNews #MadhyaPradeshNews #jabalpur #factory #OrdnanceFactory @DBhaskarHindihttps://t.co/YdfPyfo8ra pic.twitter.com/UbYCVZ29dG
गंभीरों का महाकौशल हॉस्पिटल में चल रहा इलाज।
बॉयल्ड आउट के दौरान हुआ है ब्लास्ट।
मौत का बढ़ा आंकड़ा एक से बढ़कर तीन लोगों की हुई मौत साथ ही एक आदमी मिस।
14 लोग घायल जिसमें से 1 की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जांच शुरू कर दी है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के f-6 सेक्शन के बिल्डिंग नं 200 में बम को बॉयल्ड आउट करने में हुआ विस्फोट।