अजब गजब: फेसबुक पर खुलेआम बेची जा रही थीं 'इंसानी हड्डियां', पूछताछ में आरोपी ने दिया ऐसा जवाब कि रह गए सब दंग!

फेसबुक पर खुलेआम बेची जा रही थीं इंसानी हड्डियां, पूछताछ में आरोपी ने दिया ऐसा जवाब कि रह गए सब दंग!
  • फेसबुक पर बेचती थी इंसानी हड्डियां
  • कमाती थी महिला काफी सारे रुपए
  • पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से अब चीजें बेचना और खरीदना बहुत आसान हो गया है। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फर्नीचर तक हर चीज आज आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। अब तो सेकंड हैंड फर्नीचर और कपड़ो के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और सोशल मीडिया साइट्स की मदद ले रहे हैं। आपने सोशल मीडिया पर सेकंड हैंड कपड़े या विंटेज फर्नीचर बेचते/खरीदते तो जरूर देखा होगा लेकिन 'विंटेज' हड्डियां बेचने वाली इस महिला का केस आपने शायद ही सुना होगा। तो चलिए देखते हैं कैसे एक 52 वर्षीय महिला फेसबुक पर खुलेआम इंसानी हड्डी-पसली बेच रही थी।

फेसबुक मार्केटप्लेस पर खुलेआम बेच रही थी हड्डी पसली

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 52 वर्षीय किम्बर्ली ऐनी शॉपर को पुलिस ने इंसानी बॉडी पार्ट्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामला दिसंबर 2023 का है, जब पुलिस को फेसबुक मार्केटप्लेस पर खुलेआम इंसानी हड्डियां बेचने के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस की जांच में पाया गया 'विकेड वंडरलैंड' नाम के एक फेसबुक पेज पर इंसानी हड्डियों की फोटोज पोस्ट की जा रही थी उन्हें अलग-अलग दामों पर बेचा भी जा रहा था। पेज पर लगे रेट के मुताबिक दो इंसानी खोपड़ियों की कीमत 90 डॉलर यानि साढ़े 7 हजार , एक मानव कॉलरबोन और कंधे की हड्डी की कीमत 90 डॉलर यानि साढ़े 7 हजार रुपये से अधिक और एक मानव पसली की कीमत 35 हजार यानि 3 हजार रुपये से अधिक रखी गई थी। एक आंशिक मानव की खोपड़ी की कीमत 600 डॉलर यानि लगभग 52 हजार रुपये भी थी।

पता नहीं था हड्डियां बेचना गैरकानूनी है

जब महिला से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सालों से ऐसा कर रही थी। उसके मुताबिक उसे पता नहीं था ऐसा करना गैरकानूनी है। महिला ने यह भी स्वीकार किया कि उसके पास इंसानी हड्डियां थी जिसे वो प्राइवेट सेलर्स से खरीदती थी। महिला ने दावा किया कि उसके पास लेन देन के कागज भी थे लेकिन जब कोर्ट में कागज पेश करने की बारी आई तब उसके पास कोई कागज नहीं थे।

बाद में महिला को जब कोर्ट ने जेल भेज दिया तो उसने 7500 बॉन्ड यानि लगभग 6.46 लाख रुपये का फाइन भरकर जमानत ले ली थी। विशेषज्ञों के मुताबिक महिला के पास मिली हड्डियां और खोपड़ियां 100 से लेकर 500 साल तक पुरानी हैं।

Created On :   14 April 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story