अजब गजब: नेल कंपनी ने फेक नेल्स के साथ पार्सल कर दिए हाथ, पैकेज खोलते ही लड़की चीखी, कहा- 'ये हाथ मुझे नहीं चाहिए ठाकुर'!

- नेल कंपनी ने फेक नेल्स की जगह भेजा हाथ
- लड़की की निकली पैकेट खोलते हुए ही चीखें
- लोग कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'जो दिखता है तो वो बिकता है' इसका मतलब है कि किसी भी चीज की पहचान और उसे दिखाने का तरीका उसकी बिक्री को प्रभावित करता है। आज के समय में अलग-अलग बिजनेसेज अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते वक्त भी इसी कथन को फॉलो करते हैं। यही वजह है कि लोग अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए लाखों-करोड़ो रुपए तक खर्च करने को तैयार हैं।
प्रोडक्ट के लिए ऐड बनाने से लेकर, सोशल मीडिया पर उससे रिलेटेड पोस्ट करने तक आज के ये ब्रैंड्स हर चीज में आगे हैं। इसी कड़ी में कई ब्रैंड्स अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए उसकी क्यूट पैकेजिंग करते हैं या उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा प्रोटक्ट्स के सैंपल फ्री में देते हैं। लेकिन इस फेक नेल्स बनाने वाली कंपनी ने तो नेल्स के साथ साथ दो हाथ भी फ्री में दे दिए। तो चलिए इस मामले के बारे में जानते हैं।
पार्सल खोलते ही दिखे कटे हुए हाथ
बता दें जिस लड़की के साथ यह घटना हुई उसने एक ऑनलाइन कंपनी से फेक नेल्स ऑर्डर किए थे। जब उसका पार्सल आया तो उसने एकसाइटमेंट में जल्दी-जल्दी पैकेजिंग हटानी शुरू की। लेकिन जैसे ही पार्सल की पूरी पैकेजिंग हटी उसके होश उड़ गए। दरसल उस कंपनी ने नेल्स को सिलिकॉन के दो नकली हाथों पर चिपकाकर भेजा था। सिलिकोन के इन हाथों की बनावट और रंग रूप बिलकुल ऐसा था कि देखने वाले को भी एक पल के लिए लगे कि यह असली हाथ है। जब पास से देखने के बाद लड़की को समझ आया कि यह हाथ असली नहीं है तब जाकर उसने पूरी पैकेंजिंग हटाई। साथ ही उसने इस अनोखे पैकेजिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
नकली हाथों पर लोगो के दिलचस्प कमेंट्स
इस वीडियो को देखने के बाद लोगो के भी कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। जहां कोई इसे मार्केटिंग का जबरदस्त नमूना बता रहा है तो कोई इसे खौफनाक बता रहा है। कुछ यूजर्स के मुताबिक नकली नाखून हाथों पर कैसे लगेंगे, ये दिखाने के लिए कंपनी ने यह तरीका अपनाया होगा। वहीं एक यूजर का कहना है कि अगर उसके पास ऐसा पैकेज आता तो पार्सल खोलते ही उसको पक्का हार्टअटैक आ जाता। एक यूजर ने कहा, ' ये मार्केटिंग का तरीका बकवास है? आधे लोग तो इसे असली हाथ समझ कर पुलिस बुला लेंगे।'
Created On :   15 April 2025 11:49 PM IST