क्या हो जब आपके पार्सल में कोबरा सांप निकल आए

Video:  Cobra snake found in a parcel in Odisha
क्या हो जब आपके पार्सल में कोबरा सांप निकल आए
क्या हो जब आपके पार्सल में कोबरा सांप निकल आए

डिजिटल डेस्क। सोचिए जरा जब आपके पार्सल के साथ कोबरा सांप भी पार्सल में से निकले तो आपका रिएक्शन क्या होगा, जाहिर सी बात है सांप को देख आपकी चीख निकल जाएगी। ठीक ऐसा ही कुछ हुआ ओडिशा के एक शख्स के साथ भी, जिसके पार्सल में सामान के साथ जहरीला कोबरा सांप भी निकला। मामला ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर का है। यह पार्सल मुत्थुकुमार के दूारा मंगाया गया था, जिसमें उनके घर का सामान उन्होंने 10 से 15 दिन पहले पैक करवाया था। अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स द्वारा तैयार किया पार्सल गुंटूर से डिस्पैच हुआ था। 

जब पार्सल को खोला गया तो उसमें एक कोरबा सांप भी निकला जिसे देख सभी के होश उड़ गए। मुत्थुकुमार ने सांप निकलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद सांप को वापस जंगल में छोड़ा गया। इस सांप की लंबाई लगभग 3 से 4 फीट थी। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   27 Aug 2019 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story