अजब-गजब: 900 साल पुराना है भारत का ये कुआं, इसके अंदर बनी है 30 किलोमीटर लंबी सुरंग

Know the interesting facts of rani ki vav or rani ki bawdi the queens stepwell
अजब-गजब: 900 साल पुराना है भारत का ये कुआं, इसके अंदर बनी है 30 किलोमीटर लंबी सुरंग
अजब-गजब: 900 साल पुराना है भारत का ये कुआं, इसके अंदर बनी है 30 किलोमीटर लंबी सुरंग

डिजिटल डेस्क। हमारे देश में पुराने जमाने में राजा-महाराजा अक्सर अपने राज्य में जगह-जगह कुआं खुदवाते रहते थे, ताकि पानी की कमी न हो। भारत में ऐसे हजारों कुएं हैं, जो सैकड़ों साल पुराने हैं और कुछ तो हजार साल से भी ज्यादा पुराने हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कुएं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे "रानी की बावड़ी" कहा जाता है। दरअसल, बावड़ी का मतलब सीढ़ीदार कुआं होता है। "रानी की बावड़ी" 900 साल से भी ज्यादा पुरानी है। साल 2014 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल घोषित किया था। 

Created On :   13 Jun 2020 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story