अजब गजब: सड़क पर वीडियो बनाने के बीच में आई फिलिस्तीन का झंडा लेकर औरत, तो महिला ने ऐसे किया हैंडल कि तुरंत भाग गई लड़की!

सड़क पर वीडियो बनाने के बीच में आई फिलिस्तीन का झंडा लेकर औरत,  तो महिला ने ऐसे किया हैंडल कि तुरंत भाग गई लड़की!
  • महिला वीडियो में सड़क किनारे बना रही थी वीडियो
  • एक लड़की फिलिस्तीन का झंडा लेकर आई
  • वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश या विदेश में जैसे ही कोई भी घटना होती है तो उसका विद्रोह सोशल मीडिया पर तुरंत होने लगता है। छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मसलों को सोशल मीडिया पर उठाया जाता है और उसके खिलाफ आवाज उठाई जाती है। फिलिस्तीन के मामले को लेकर भी ऐसा देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन की आजादी को लेकर काफी ज्यादा विद्रोह देखने को मिलता है। हाल ही में एक लड़की ने भी ऐसा किया है। एक महिला सड़क के किनारे वीडियो बना रही थी और तभी ही अचानक से एक लड़की हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लेकर खड़ी हो जाती है। लेकिन उस वो महिला उसको ऐसा जवाब देती है जिसको सुनकर सभी लोग काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला सड़क किनारे किसी मुद्दे पर वीडियो बना रही थी लेकिन एक लड़की फिलिस्तीन का झंडा लेकर उसके पीछे आकर खड़ी हो गई और फिलिस्तीन को आजाद कराने की मांग करने लगी। वीडियो में दखलंदाजी पर महिला भड़क जाती है और फिर उसी लड़की की बातों को घुमा देती है। महिला कहती है कि, वो वीडियो बना रही है, इसलिए पीछे से हट जाइए। लेकिन जब वो लड़की नहीं हटती है तो महिला कहती है कि फिलिस्तीन को सही में आजाद कराने की जरूरत है, इस्लाम और हमास से। फिर वो इस्लाम धर्म को लेकर भी कुछ टिप्पणी करती है। ये सुनकर वो लड़की तुरंत हट जाती है और कुछ बोलने लगती है। लेकिन वीडियो बनाती हुई महिला रुकती ही नहीं है।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो ट्विटर पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक करीब 29 लाख व्यूज आ चुके हैं साथ ही कई सारे लोगों ने कमेंट भी किया है। कई सारे लोगों ने महिला की तारीफ की है उस लड़की को उसने अच्छा सबक सिखाया है। वहीं, कुछ लोग उसके खिलाफ कमेंट करते भी नजर आए हैं।

Created On :   26 April 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story