अजब गजब: कुल्फी का ठेला लगाने वाले के जूते देख शख्स को आए चक्कर, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

कुल्फी का ठेला लगाने वाले के जूते देख शख्स को आए चक्कर, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
  • कुल्फी बेचने वाला पहना था बहुत ही महंगे जूते
  • जूते की 68000 रुपए से भी ज्यादा थी कीमत
  • वायरल हो रहा है वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में हर किसी को ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम, कुल्फी, जूस, शरबत खाने-पीने का मन करता है। इसी कारण गर्मियों में आइसक्रीम और कुल्फी बेचने वालों का भी कारोबार जोर शोर से चलता है। अब गर्मियों में इन कुल्फी और आइसक्रीम वालों की कितनी कमाई होती है इसका अनुमान लगाना तो मुश्किल है लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को देख आपको इनकी कमाई का थोड़ा अंदाजा तो लग ही जाएगा।

क्या है वायरल वीडियो की कहानी?

इंस्टाग्राम पर @brandzillabykrish नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में एक कुल्फी वाले को काम करते हुए देखा जा सकता है। श्रीनाथ मटका कुल्फी नाम के इस ठेले पर कुछ लोग कुल्फी खरीदते हुए दिख रहे है। लेकिन पास खड़े एक कस्टमर की नजर जैसे ही कुल्फी वाले के जूतों पर पड़ती है उसके होश उड़ जाते है। यह शख्स उसके जूतों पर कैमरा जूम करके देखता है तो पता चलता है कि जूते मशहूर ब्रैंड नाइकी जॉर्डन्स के है। इसके बाद वीडियो में जूतों की किमत दिखाई जाती है जो 68000 रुपयों से भी ज्यादा है।

वायरल वीडियो पर लोगों की अलग अलग राय

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अबतक 2 करोड़ 78 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। वहीं हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। कुछ लोग इन जूतों को फर्जी बता रहे हैं तो कुछ लोग कुल्फी वाले की साइड लेते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा,' ये जूता असली है या नकली, पता नहीं। लेकिन ठेले वाला अगर असली जूते भी पहनता तो भी लोग उसे नकली ही समझते। वही अगर कोई सेलिब्रिटी अगर नकली जूते भी पहनता तो भी उसे असली ही समझते। लोग अक्सर किताब को कवर से जज करते हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'कनॉट पैलेस पर ऐसे कॉपी जूते आराम से मिल जाएंगें।'

Created On :   28 April 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story