अजब गजब: 'चाय के नशे' करने वाली इस लड़की को चाय पीने के साथ चाय खाने की भी होती है तलब, दिन में 2 कप चाय पत्ती ऐसे ही चबा जाती है लड़की

- लोगों को अलग-अलग तरह के होते हैं शौक
- एक लड़की चाय की जगह चाय पत्ती है खाती
- हफ्ते भर में खत्म कर देती है दो तीन पेपर टी बैग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश भारत के साथ साथ दुनिया के कई देशों के लोगों को चाय पीने का बहुत शौक होता है। जहां कई लोग अपने दिन की शुरुआत चाय के बिना नहीं कर पाते तो कई लोगों को शाम को काम से वापस आने के बाद चाय पीने की तलब होने लगती है। कुछ लोगों को तो चाय की इतनी आदत हो जाती है की फिर वे दिन में कब 4-5 कप चाय पी जाते हैं उनको भी ध्यान नहीं रहता है। लेकिन लीमास्सोल साइप्रस की रहने वाली ल्युबोव सिरिक को चाय इतनी ज्यादा पसंद है की वो चाय पीने के साथ साथ चाय की पत्ती भी खा जाती है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार लीमास्सोल साइप्रस की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की को चाय पीने के साथ साथ चाय की पत्तियां और टी बैग्स खाने की आदत है।
हफ्ते में 2-3 पेपर टी बैग कर देती है खत्म
ल्यूबोव लीमास्सोल साइप्रस में ब्रैंड मैनेजर के तौर पर काम करती हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, ''जब मैं छोटी थी, तब मेरी दादी मुझे पुदीने वाली चाय की पत्तियां चबाने को दिया करती थीं। एक बार मैनें सोचा क्यूं ना रेगुलर चाय की पत्तियां खाकर देखें। मैनें रेगुलर चाय की पत्तियां खाकर देखीं और वो मुझे इतनी पसंद आई की मैं उन्हें खाने लगी और फिर धीर-धीरे मुझे इसकी आदत हो गई। अब मैं हफ्ते में 2-3 बार पेपर टी बैग खा जाती हूं।''
दोस्तों के टी बैग्स भी है खाती
उनके मुताबिक उन्हें इंग्लिश ब्रेकफास्ट, चीनी प्यूएर टी और थाई टी का टेस्ट सबसे ज्यादा पसंद हैं। ल्यूबोव बताती हैं, ''पहले मैं चाय की पत्तियों को 3-5 मिनट के लिए उबाल लेती हूं, फिर उससे बनी चाय को पीने के बाद बची हुई पत्तियां भी खा लेती हूं। मेरे खास दोस्तों को भी पता है की मैं ये करती हूं। कभी-कभी जब वो अपनी चाय पी जाते हैं तो वे अपने टी बैग्स भी मुझे खाने के लिए दे देते हैं।'
ल्यूबोव के मुताबिक वे जानती हैं कि कुछ टी बैग्स प्लास्टिक और नायलोन से बनते हैं और उन्हैं खाने से वे बीमार पड़ सकती हैं। इसलिए वे सिर्फ ऑरगैनिक टी बैग्स या पेपर से बने टी बैग्स ही खाती हैं। उन्होंने आगे बताया, 'मैनें कुछ हफ्तों के लिए चाय खाने की आदत को बंद करने की कोशिश की थी। लेकिन मुझे इतनी तलब होने लगी कि फिर मैंने दोबारा शुरू कर दिया।'' उनके मुताबिक उन्होंने इसकी पूरी जानकारी जुटाई है और टी बैग्स या चाय की पत्ती खाना इतना नुकसानदायक नहीं है। वे रेगुलर चेकअप भी कराती हैं और वो पूरी तरह से हेल्दी हैं।
Created On :   19 April 2025 6:44 PM IST