अजब गजब: जलपरी बनकर घुसी बड़े टैंक के अंदर, तो मछली को आया गुस्सा, तो किया ऐसा काम कि सब लोग रह गए दंग
![जलपरी बनकर घुसी बड़े टैंक के अंदर, तो मछली को आया गुस्सा, तो किया ऐसा काम कि सब लोग रह गए दंग जलपरी बनकर घुसी बड़े टैंक के अंदर, तो मछली को आया गुस्सा, तो किया ऐसा काम कि सब लोग रह गए दंग](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/30/1398996-screenshot-2025-01-30-215538.webp)
- जलपरी बनकर पानी में घुसी लड़की
- चबाने लग गई लड़की का सिर
- सब लोग देखकर रह गए दंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने कई सारे ऐसे एक्ट्स देखे होंगे जिसमें लोग जलपरी बनकर पानी के अंदर मछलियों के साथ अंदर तैरते दिखते हैं। कई जगहों पर उनको जलपरी जैसे तैयार किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की जलपरी की तरह ड्रेस पहनकर मछली के टैंक मे डाली गई थी। लेकिन शायद मछलियों को बिल्कुल नहीं पसंद आया था कि, लड़की उनके टैंक में आ गई थी। इसके चलते ही मछली ने लड़की के ऊपर हमला किया था, जिसको देखकर सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए थे।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक लड़की एक बड़े से टैंक के अंदर तैरती नजर आ रही थी। उसने जलपरी की तरह कपड़े पहने हुए थे और वो तैयार भी बिल्कुल जलपरी की ही तरह हुई थी। लड़की ने अलग तरह के कपड़े पहने थे जो कि पैरों से मछली की तरह ही लग रहे थे और जलपरी बनकर वो टैंक में तैर रही थी। साथ ही लोगों को एंटरटेन कर रही थी। तभी उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग दंग रह जाते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि, लड़की सबको हैलो बोल रही थी। तभी ही एक मछली पीछे से आती है और उसके पास से जैसे ही गुजरती तुरंत लड़की के मुंह पर झपट्टा मारती है और उसको चबाने लगती है। लड़की तुरंत अपने आपको बचाती है और बाहर आ जाती है।
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो पर अब तक करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। साथ ही लोग कमेंट भी बहुत ज्यादा कर रहे हैं। जिसमें एक कह रहा है कि, आखिर वो लड़की मरी कैसे नहीं? वहीं, दूसरे ने पूछा कि क्या वो शार्क मछली थी? ऐसे ही कई लोगों ने चिंता जताते हुए कई सारे कमेंट किया है और प्रतिक्रिया दी है।
Created On :   30 Jan 2025 10:31 PM IST