अजब गजब: लोगों से ज्यादा अच्छा इस शहर के ऊंटों का है जीवन, काजू-बादाम और दूध के साथ चलती है इनकी स्पेशल खिलाई-पिलाई, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

लोगों से ज्यादा अच्छा इस शहर के ऊंटों का है जीवन, काजू-बादाम और दूध के साथ चलती है इनकी स्पेशल खिलाई-पिलाई, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान
  • लोगों से ज्यादा ऊंटों का जीवन शानदार
  • काजू बादाम और दूध खाते हैं ऊंट
  • तीन पीढ़ियों से कर रहे हैं पालन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एक कहावत है कि, ऊंट के मुंह में जीरा, लेकिन यह कहावत अब ऊंटों के लिए नहीं रही है, बल्कि अब ऊंटों के मुंह में दूध, घी, तेल के साथ काजू बादाम है। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन, इन दिनों ऊटों की मौज जारी है। बता दें, अंतरराष्ट्रीय कैमल फेस्टिवल का मौका है। इस फेस्टिवल को लेकर कई सारे ऊंट पालने वाले अपने ऊंट को अच्छा दिखने और स्टेमिना बढ़ाने के लिए चारे के अलावा गाय का देसी दूध, घी और काजू, बादाम दे रहे हैं, जिससे ऊंट काफी अच्छे दिखें।

तीन पीढ़ियों से कर रहे हैं इसका पालन

ऊंट पालने वाले समीर खान ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारा परिवार करीब तीन पीढ़ियों से ऊंट पालक का काम कर रहा है। ऊंट को काफी समय से तैयार कर रहे हैं। यहां ऊंट को स्पेशल डाइट दे रहे हैं। सुबह और शाम 10 किलो मोठ और मूंगफली का चारा देते हैं। पिछले एक से डेढ़ महीने से ऊंट को दूध, घी दे रहे हैं। रोज सुबह और शाम ऊंट को 2 किलो दूध, 300 ग्राम घी दे रहे हैं। साथ ही सेहत के मुताबिक तेल भी दे रहे हैं। साथ ही, शाम को गर्म पानी के अंदर फिटकरी डालकर देते हैं। कैमल फेस्टिवल की तैयारी के लिए थोड़ा अच्छा दिखें, तो इसको लेकर काजू और बादाम भी दे रहे हैं। इस ऊंट का वजन 7 से 8 क्विंटल यानी 700 से 800 किलो है। पिछले साल यह ऊंट फर कटिंग यानी ऊंट डेकोरेशन और ऊंट सजाई में भाग लिया था। उस समय यह ऊंट तीसरे स्थान पर आया था और इस बार फिर से कैमिल फेस्टिवल में पार्टिसिपेट कर रहा है।

क्यों खिला रहे हैं काजू बादाम?

उन्होंने आगे बताया कि, बीकानेर जिले में सैकड़ों ऊंट पालक हैं, जिनमें से कुछ ऊंट पालक ही हैं, जो ऊंटों को काजू, बादाम और दूध, घी दे पा रहे हैं। काजू बादाम देने से ऊंट अच्छे दिखते हैं और उनका स्टेमिना भी बूस्ट होता है। यहां हर साल अंतरराष्ट्रीय कैमल फेस्टिवल में ऊंट दौड़ में 20 से 30 ऊंट पार्टिसिपेट करते हैं। ऊंटों का स्टेमिना बढ़ाने के लिए यह खुराक दी जाती है, जिससे वो आराम से 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ पाएं। इसको ही ध्यान में रखते हैं इनकी खिलाई-पिलाई की जाती है।

Created On :   6 Jan 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story