अजब गजब: कपल खड़ा था रास्ते में तो पेंगुइन ने जाते हुए किया ऐसा काम कि उड़ गए लोगों के होश, वीडियो हो रहा वायरल

कपल खड़ा था रास्ते में तो पेंगुइन ने जाते हुए किया ऐसा काम कि उड़ गए लोगों के होश, वीडियो हो रहा वायरल
  • पेंगुइन ने दिया कपल्स को हटने का समय
  • लोगों को लगा बहुत ही प्यारा
  • वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पेंगुइन एक बहुत ही ज्यादा प्यारे पक्षी होते हैं। हालांकि, ये पक्षी उड़ नहीं पाते हैं लेकिन भीषण ठंड में आराम से रह लेते हैं। आपने उनको कई सारी वीडियोज में मटक-मटक कर चलते देखा होगा साथ ही मस्ती करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने उनको कभी शिष्टता दिखाते देखा है? अभी कुछ समय पहले से ही पेंगुइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पेंगुइन अपने घर पर मौजूद था, जिसमें लोग घूमने आए थे। उन्हीं में से एक कपल घूमने आया था जो कि गलती से पेंगुइन के रास्ते में आ गया था। ऐसे में पेंगुइन उनके हटने का शांति से इंतजार कर रहा था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो में एक कपल खड़े होकर नजारा देख रहा होता है, ऐसे में एक पेंगुइन जा रही होती है लेकिन उनको देखकर रुक जाती है। वो एकदम शांति से उन कपल्स के हटने का इंतजार करती है। कपल भी उसको देखकर हंसने लगते हैं और बीच से हट जाते हैं। लोग भी उस सीन को देखकर काफी खुश हो जाते हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अब तक 15 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। साथ ही कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। लोग कमेंट में इस पूरे सीन की बहुत ही ज्यादा तारीफ कर रहे हैं, साथ ही लोगों को ये बहुत ही प्यारा लगा। इस पर लोगों ने कमेंट किया है कि, ये बहुत ही प्यारा मुमेंट है, उसने पहले कभी ऐसा नहीं देखा है। वहीं, दूसरे ने कहा है कि, ये इतना प्यारा नजारा है कि वो बार-बार इस वीडियो को देख सकता है।

Created On :   24 Dec 2024 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story