अजब गजब: कंडक्टर गया कुछ मिनट के लिए वॉशरूम, तो लेट हो गईं करीब 125 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ गई परेशानी

कंडक्टर गया कुछ मिनट के लिए वॉशरूम, तो लेट हो गईं करीब 125 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ गई परेशानी
  • कंडक्टर गया 4 मिनट के लिए वॉशरूम
  • लेट हो गईं करीब 125 ट्रेनें
  • लोग जता रहे चिंता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रेलवे की नौकरी करना कोई आसान काम नहीं है। इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है। यात्रियों को सिर्फ लगता है कि हमारी सीट नहीं मिली, टिकट नहीं मिली या ट्रेन लेट होने से हम समय पर नहीं पहुंच पाए। लेकिन पूरे रेलवे को संचालित करने के लिए कई सारी जिम्मेदारियां होती हैं। उनके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। ऐसी ही एक घटना चर्चा में है, जिसमें एक ट्रेन ऑपरेटर के सिर्फ 4 मिनट के लिए वॉशरूम जाने की वजह से 125 ट्रेनें लेट हो गईं थीं।

न्यूज वेबसाइट से बाहर आई खबर

न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने सभी को हैरान कर दिया। साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में एक ट्रेन कंडक्टर के 4 मिनट के लिए वॉशरूम जाने से करीब 125 ट्रेनें लेट हो गई थीं। क्योंकि उसके वॉशरूम जाने से एक ट्रेन रुकी, तो उस ट्रेन के पीछे और ट्रेनों को भी रुकना पड़ा। जिससे यात्रियों को करीब आधे घंटे का इंतजार करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

125 ट्रेनें लेट होने से यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई थी। अपनी जगहों पर जाने में कई लोगों को देर हो गई थी। हालांकि, सियोल मेट्रो ने एक बयान में कहा कि, यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वो थोड़े ही समय पर अपनी जगहों पर पहुंच गए थे। जैसे ही ये खबर बाहर आई, लोग वैसे ही एशिया में लेबर राइट्स पर अफसोस जताने लगे। लोगों को चिंता हुई जिससे उनका कहना था कि ट्रेन ऑपरेटरों पर काम का काफी ज्यादा प्रेशर है।

Created On :   1 Dec 2024 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story