श्वेता त्रिपाठी ने की खाना बनाना और अभिनय की तुलना, कहा- दोनों में कई समानताएं

श्वेता त्रिपाठी ने की खाना बनाना और अभिनय की तुलना, कहा- दोनों में कई समानताएं

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें बहुत अच्छा खाना बनाना नहीं आता है। हालांकि वह खाना बनाने की प्रक्रिया और अभिनय को एक समान मानती हैं। शेफ रणवीर बरार की वेब सीरीज यू गोट शेफडी! के फाइनल सीजन में मशान की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी को एक डिश बनाने के लिए बुलाया गया था।

खाना बनाने के अनुभव को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि मैं बहुत अच्छी शेफ नहीं हूं, लेकिन मुझे खाना काफी पसंद है और मैं खाना जानती हूं। मैं उसकी विधि में फंस जाती हूं।

उन्होंने आगे कहा कि शेफ बरार ने मुझे सिखाया कि किस तरह किसी व्यंजन में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि इन सब से परे मुझे एक ही बात समझ आई कि खाना बनाने की तरह ही अभिनय करना भी है। जैसे खाना बनाने के लिए आपको तेल का सही तापमान, साम्रगियों की मात्रा के बारे में ध्यान रखना होता है, उसी तरह अभिनय में भी इसका ध्यान रखना होता है, क्योंकि इसमें भी आपके कौशल के साथ-साथ निर्देशकों और सह कलाकारों के साथ तालमेल बिठा कर चलना होता है।

Created On :   3 Dec 2019 8:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story