अपकमिंग फिल्म: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म 'कपकपी' का मजेदार टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म कपकपी का मजेदार टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
  • फिल्म 'कपकपी' का मजेदार टीजर रिलीज
  • श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर एक साथ आएंगे नजर
  • जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की पसंदीदा कॉमिक जोड़ी श्रेयस तलपदे और तुषार कपूर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' के लिए फिर से एक साथ आ रहे हैं। बीते साल यानी 2024 में इस फिल्म का एलान हुआ था। श्रेयस और तुषार ने फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का मजेदार टीजर रिलीज कर दिया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है।

टीजर रिलीज

'गोलमाल 3' और 'गोलमाल रिटर्न्स' के बाद यह श्रेयस और तुषार एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, 'इसकी शुरुआत एक खेल से हुई थी... अब यह उनके साथ खेल रहा है। एक हॉरर कॉमेडी जो आपकी हंसी को रोक देगी।' तुषार ने भी टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म के टीजर नें श्रेयस और तुषार एक गेम के अंदर फंसे हुए नजर आ रहे हैं।

दिवंगत संगीत सिवन ने डायरेक्ट की है फिल्म

दिवंगत संगीत सिवन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म उनके आखिरी प्रोजेक्ट में से एक है, जो पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान पूरा हो गया। डायरेक्टर का निधन मई 2024 में हुआ था। अब उनके निधन के बाद उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 'कंपकंपी' इस साल 23 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। 'कंपकंपी' जीतू माधवन के डायरेक्शन में बनी 2023 की मलयालम ब्लॉकबस्टर रोमांचम की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्माण जयेश पटेल और उमेश केआर बंसल ने जी स्टूडियोज और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है, जिसकी दुनिया भर में रिलीज की योजना जी स्टूडियोज ने बनाई है।

Created On :   25 April 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story