Abir Gulaal Songs Removed From YouTube: इंडिया में लगे बैन के बाद अब यू-ट्यूब से भी हटाए गए एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के गाने

इंडिया में लगे बैन के बाद अब यू-ट्यूब से भी हटाए गए एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल के गाने
  • इंडिया में लगे बैन के बाद अब
  • यू-ट्यूब से भी हटाए गए एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के गाने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में शोक की लहर है। हर कोई इस आतंकी हमले की निंदा कर रहा है। वहीं पहगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल का काफी विरोध हो रहा था। वहीं कल सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसके मुताबिक फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी। इन सबके बीच अब निर्माताओं ने अपने यूट्यूब इंडिया चैनल से फिल्म के गाने भी हटा दिए हैं। बता दें कि ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी।

फवाद खान की फिल्म के गाने यूट्यूब से हटाए गए

‘अबीर गुलाल’ के निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने रिलीज किए थे खुदाया इश्क नाम का एक रोमांटिक ट्रैक और अंग्रेजी रंगरसिया नाम का एक पेपी डांस नंबर हालाँकि, दोनों गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं ये अब प्रोडक्शन हाउस, ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल नहीं हैं। फिल्म के आधिकारिक संगीत अधिकार होने के बावजूद, सारेगामा के YouTube हैंडल से भी गाने हटा दिए गए हैं गाने हटाने का फैसला सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद आया है।

भारत में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, कई सिनेमा हॉल फिल्म को रिलीज करने करने के लिए तैयार नहीं थे और कई मनोरंजन संगठनों ने इसके बहिष्कार की मांग की थी। सूत्रों ने बताया कि अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

Created On :   25 April 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story