फिल्म कलेक्शन: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 अर्धशतक के करीब, जाट का हाल हुआ बॉक्स ऑफिस पर बेहाल, जाने कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 अर्धशतक के करीब, जाट का हाल हुआ बॉक्स ऑफिस पर बेहाल, जाने कलेक्शन
  • अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 अर्धशतक के करीब
  • जाट का हाल हुआ बॉक्स ऑफिस पर बेहाल, जाने कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है। सनी देओल की फिल्म जाट को 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं अब इसके आठ दिन बाद अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया जिसके बाद जाट के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई है। और दोनों सितारों के बीच बाराबर की टक्कर देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 अर्धशतक के करीब है। वहीं जाट का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल होता दिख रहा है। मुश्किल लग रहा है कि फिल्म अपना बजट निकाल पाए।

केसरी 2 कलेक्शन

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'केसरी 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे आज गुरुवार को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुई घटनाओं पर आधारित है। वहीं, कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बीते दिन 3.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, पहले दिन 'केसरी 2' ने 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने बढ़ोत्तरी हासिल करते हुए 9.50 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को इसने 12 करोड़ का कारोबार कर डाला था। इसके बाद से फिल्म की रफ्तार कम ही होती जा रही है। अभी तक फिल्म ने कुल मिलाकर 42.20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है।

जाट कलेक्शन

सनी देओल की 'जाट' बीते दो दिनों से बॉक्स ऑफिस पर सिमटती हुई नजर आ रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब इसकी कमाई में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को फिल्म ने मात्र 1.09 करोड़ रुपये का कलेक्श किया था और कुल मिलाकर फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 79.2 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं।

Created On :   24 April 2025 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story