Abir Gulaal Banned in India: पहलगाम अटैक के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' इंडिया होगी बैन

पहलगाम अटैक के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल इंडिया होगी बैन
  • पहलगाम अटैक के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  • फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' इंडिया होगी बैन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में शोक की लहर है। हर कोई इस आतंकी हमले की निंदा कर रहा है। वहीं पहगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल का काफी विरोध हो रहा था। टीजर रिलीज के बाद से ही फिल्म की कास्टिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। वहीं पहलगाम अटैक के बाद लोग फिल्म का बहिष्कार कर रहे थे और फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। वहीं अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसके मुताबिक फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी।

भारत में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, कई सिनेमा हॉल फिल्म को रिलीज करने करने के लिए तैयार नहीं थे और कई मनोरंजन संगठनों ने इसके बहिष्कार की मांग की थी। सूत्रों ने बताया कि अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

फवाद ने पहलगाम आतंकी हमले की करी थी निंदा

वहीं अबीर गुलाल के विरोध के बीच फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। फवाद ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं। "

फिल्म कास्ट

फिल्म "अबीर गुलाल" को आरती एस. बागड़ी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर लीड रोल में हैं इसके अलावा, लिसा हेडन, रिधि डोगरा, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, राहुल वोहरा, परमीत सेठी भी फिल्म में नजर आने वाले हैंं। ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी। वहीं बैन के बाद फिल्म मेकर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Created On :   24 April 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story