Pahalgam Terror Attack: 'हिंसा से दुखी, गुस्से को बयां करना मुश्किल', पहलगाम अटैक पर बोले SRK, सलमान ने कहा - 'बेगुनाहों को मारना...'

हिंसा से दुखी, गुस्से को बयां करना मुश्किल, पहलगाम अटैक पर बोले SRK, सलमान ने कहा - बेगुनाहों को मारना...
  • पहलगाम टेरर अटैक से गुस्से में देश
  • बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने जताया दुख
  • शाहरुख और सलमान ने की हमले की निंदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है। आतंकवादी पुलिस की ड्रेस में पहलगाम की बैसारन घाटी में मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 28 की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। इस हमले को लेकर बॉलीवुड सितारों की ओर से भी लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इस आतंकी हमले पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इस हमले की निंदा की।

'हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट हों'

शाहरुख ने कहा, 'पहलगाम में हुई हिंसा और अमानवीय कृत्य से दुखी हूं और मेरे लिए अपने गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में, हम सिर्फ भगवान से दुआ कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना जाहिर कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट हों, मजबूत बनें और इस जघन्य अपराध के खिलाफ इंसाफ पाएं।'

निर्दोष को मारना पूरी इंसानियत को मारने जैसा..

शाहरुख खान के अलावा सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस दिल को झकझोर देने वाली घटना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि किसी एक बेगुनाह की जान लेना पूरी दुनिया का कत्ल करने के बराबर है। सलमान ने कहा, 'कश्मीर, जिसे जन्नत कहा जाता है, वो नर्क में बदलता जा रहा। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।'

बचकर जा न पाए हत्यारे..

वहीं मशहूर राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चाहे कुछ भी हो, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी नतीजा हों, पहलगाम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता। इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय अपराध के लिए अपनी जान देकर कीमत चुकानी होगी।'

Created On :   23 April 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story