अपकमिंग फिल्म: कब और कितने बजे रिलीज होगी 'ज्वेल थीफ'? यहां जाने सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म की पूरी डिटेल्स

कब और कितने बजे रिलीज होगी ज्वेल थीफ? यहां जाने सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म की पूरी डिटेल्स
  • कब और कितने बजे रिलीज होगी 'ज्वेल थीफ'?
  • यहां जाने सैफ अली खान की फिल्म की पूरी डिटेल्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री को 'वार' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली सिद्धार्थ आनंद अब जल्द ही 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' लेकर आ रहे हैं। फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाते नजर आने वाले हैं। फैंस इन दोनों को एक्टिंग करते देखनो के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होने वाली है इसकी डेट भी सामने आ चुकी है चलिए जानते हैं फिल्म कब स्ट्रीम होगी-

किस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘ज्वेल थीफ’ ?

'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' की घोषणा के बाद से ही इसको लेकर काफी बज बना हुआ है फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत अहम भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में फैंस दोनों को एकसाथ देखने के लिए बेकरार है तो अब सभी का इंतजार खत्म होने वाला है ये फिल्म कल यानि 25 अप्रैल को नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म को पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जयदीप अहलावतस सैफ अली खान लीड रोल में हैं इसके अलावा, काफी दिनों बाद फिल्म में कुणाल कपूर, निकिता दत्ता भी दिखने वाले हैं।

कितने बजे रिलीज होगी ‘ज्वैल थीफ’

इस फिल्म में सैफ अली खान एक शातिर ठग की भूमिका में नजर आएंगे जिनकी टक्कर जयदीप अहलावत से होती है। वो फिल्म में एक माफिया बॉस बने है। अगर आप दोनों की जबरदस्त टक्कर देखने के ले बेकरार है तो बता दें कि फिल्म की स्ट्रीमिंग 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे होगी।

Created On :   24 April 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story