फिल्म कलेक्शन: सनी देओल की फिल्म जाट पर भारी पड़ रही फिल्म केसरी 2, बजट निकालने से इतनी दूर फिल्म, जाने टोटल कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म जाट पर भारी पड़ रही फिल्म केसरी 2, बजट निकालने से इतनी दूर फिल्म, जाने टोटल कलेक्शन
  • सनी देओल की फिल्म जाट पर भारी पड़ रही फिल्म केसरी 2
  • बजट निकालने से इतनी दूर फिल्म
  • जाने टोटल कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है। सनी देओल की फिल्म जाट अपना बजट निकालने के लिए जुटी हुई है। वहीं वहीं अब इसके आठ दिन बाद अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया जिसके बाद जाट के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई है। और दोनों सितारों के बीच बाराबर की टक्कर देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 अर्धशतक के करीब है। दोनों ही फिल्म्स अपना बजट निकालने के लिए हर दिन संघर्ष करती दिख रही है।

फिल्म केसरी 2 कलेक्शन

केसरी 2 फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवें दिन 5 करोड़ और छठे दिन 3.6 करोड़ का कारोबार किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 7वें दिन 3.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘केसरी 2’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 46.10 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि ये फिल्म 150 करोड़ की लागत में बनी है। फिल्म जलियावालांबाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय ने शंकरन नायर का रोल प्ले किया है।

फिल्म जाट कलेक्शन

सनी देओल ने जाट बनकर सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है इस एक्शन थ्रिलर को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने भी अहम रोल प्ले किया है। वहीं जाट की कमाई की बात करें तो जाट ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ कमाए थे. इसके बाद दूसरे हफ्ते में 9वें दिन फिल्म ने 4 करोड़, 10वें दिन 3.75 करोड़, 11वें दिन 5 करोड़, 12वें दिन 1.85 करोड़, 13वें दिन 1.9 करोड़, 14वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की। वहीं खबरों के मुताबिक जाट ने 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 1.25 करोड़ कमाए हैं इसके बाद फिल्म का 15 दिनों का कुल कलेक्शन 80.75 करोड़ रुपये हो गया है। ये फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनाई गई है।

Created On :   25 April 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story