Pahalgam Attack and Abir Gulaal: पहलगाम हमले के बाद फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर विवाद बढ़ा, सोशल मीडिय पर तेज बहिष्कार की मांग

पहलगाम हमले के बाद फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को लेकर विवाद बढ़ा, सोशल मीडिय पर तेज बहिष्कार की मांग
  • पहलगाम हमले के बाद
  • फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर विवाद बढ़ा
  • सोशल मीडिय पर बहिष्कार की मांग बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में शोक की लहर है। इस हमले पर राजनेता से लेकर सेलेब्स तक हर किसी ने शोक व्यक्त किया है और इसकी कड़ी निंदा भी की है। वहीं इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल विवादों में आ गई है। इस फिल्म के बहिष्कार की मांग बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है। पहले से ही फिल्म का विरोध हो रहा था लेकिन अब इस पहलगाम हमले के बाद इस पर विवाद तेज हो गया है लोग पोस्ट करके इसका बहिष्कार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही फिल्म के बहिष्कार की मांग

फिल्म 'अबीर गुलाल' का निर्देशन आरती एस बागड़ी कर रही हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते दिनों फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट दुवई में रखा गया था। हाल ही में जम्मू व कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक धड़े ने फिल्म 'अबीर गुलाल' के बहिष्कार की मांग शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा 'भारत के किसी भी सिनेमा में अबीर गुलाल की रिलीज की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'क्या हम अभी भी पाकिस्तानी अभिनेता वाली फिल्म अबीर गुलाल के रिलीज की इजाजत देने वाले हैं?' एक और यूजर ने लिखा है 'क्या भारतीय सिनेमा अभी भी पाकिस्तानी अभिनेताओं के पक्ष में है?'

फिल्म के खिलाफ है एमएनएस

फिल्म 'अबीर गुलाल' रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वापसी पर फिल्म निर्माताओं की कड़ी आलोचना हो रही है। राजनीतिक पार्टी 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' इस फिल्म के महाराष्ट्र में रिलीज होने के खिलाफ है। पार्टी काफी पहले से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के खिलाफ है। पार्टी ने सिनेमा मालिकों को चेतावनी भी दी है। अब देखना होगी कि क्या ये फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच पाती है या नहीं?

Created On :   23 April 2025 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story