कर्नाटक में जीत के नजदीक पहुंची कांग्रेस में खींचतान शुरू, सीएम पद के लिए सिद्धारमैया के बेटे ने किया बड़ा दावा!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कुल 224 सीटों के ताजा रुझान सामने आ गए हैं। कांग्रेस 118 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी 82 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा जेडीएस 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। यह केवल ताजा रुझान है। फाइनल नतीजे अभी आना बाकी है। लेकिन सीटों का यहीं आंकड़ा रहा तो कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना लेगी। इस बीच कांग्रेस में पहले से छिड़ी जंग एक बार खुलकर सामने आने लगी है। इसे तूल देने का काम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने देने काम किया है। रुझानों में बहुमत मिलता देख सिद्धारमैया के बेटे ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पिता के नाम पर दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता के नेतृत्व में ही कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में अपने दम पर सत्ता हासिल करने की ओर आगे बढ़ रही है। साथ ही सिद्धारमैया के बेटे ने आगे कहा, "हम भाजपा को सत्ता से बाहर रखने काम करेंगे और कर्नाटक के हित के लिए मेरे पिता मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।"
यतींद्र ने कहीं ये बड़ी बातें
यतींद्र ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी हो रही है और हमारी पार्टी को पू्र्ण बहुमत मिलेगा। हमे किसी के भी समर्थन की जरूरत नहीं होगी। वरुणा सीट का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता यतींद्र ने कहा कि मेरे पिता वरुणा सीटे से बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेंगे। यतींद्र बोले, एक बेटे के तौर पर मैं चाहूंगा कि मेरे पिता मुख्यमंत्री बने और राज्य के निवासी के तौर पर भी मैं उन्हें ही सीएम के रूप में देखना चाहूंगा। उनके मुख्यमंत्री बनने से पूरे प्रदेश की जनता को फायदा होगा। उनके पिछले कार्यकाल पर नजर डाले तो उन्होंने राज्य की शासन व्यवस्था ठीक रखने का काम किए हैं।
कई दिग्गज नेता चल रहे हैं पीछे
फिलहाल रूझानों की बात करें तो राज्य में कांग्रेस लीड बनाई हुई है। यदि यही रुझान नतीजे में तब्दील होते हैं तो कांग्रेस अकेले अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बना लेगी। इस वक्त बीजेपी के सीटी रवि समेत 5 ऐसे मंत्री है जो अपनी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मुख्यमंत्री बदलने और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के चलते बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है। इधर, शुरूआती रुझानों में जेडीएस प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी अपनी चन्नापटना विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार भी हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से पीछे चल रहे हैं।
Created On :   13 May 2023 11:59 AM IST